Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra Ka Video :  4 दिन से कोबरा की दहशत में था परिवार, रेस्क्यू होने पर ली चैन की सांस  

By
On:

King Cobra Ka Videoएक जहरीला कोबरा कहे जाने वाला सांप चार दिनों से एक परिवार को परेशान कर रहा था जिससे परिवार की रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया था। दहशत में जी रहे परिवार ने इसकी सूचना सर्पमित्र आदिल खान को दी जिसके बाद श्री खान ने कोबरा का रेस्क्यू किया तब कहीं जाकर परिवार ने राहत की सांस ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बगडोना में शब्बीर अहमद के घर में विगत चार दिनों से एक चार फीट लंबा कोबरा बार-बार आ रहा था जिससे पूरा परिवार परेशान था। श्री खान ने बताया कि कोबरा होने की वजह से परिवार सो नहीं पा रहा था। इसकी सूचना देने पर सर्पमित्र आदिल खान ने बगडोना के पास मौजूद ग्लोबल आईटीआई के पीछे मौजूद कॉलोनी से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया है। आदिल ने बताया कि एकदम से तेज बारिश और फिर तेज धूप निकल आने की वजह से सांपों के लिए मौसम अनुकूल है, जिस वजह से जहरीले सांप घरों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से सांपों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News