Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BSNL का धमाकेदार प्लान 94रु में 75 दिन फ्री डाटा और बहोत कुछ फ्री जाने क्या है प्लान।

By
On:

डेस्क : BSNL का धमाकेदार प्लान 94रु में 75 दिन फ्री डाटा और बहोत कुछ फ्री जाने क्या है प्लान। एक ओर जहां देश के विभिन्न प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान में लगातार इजाफा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के स्वामित्व वाली कंपनी BSNLआए दिन अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बेहद किफायती प्लान लॉन्च कर रही है।

BSNL का 94 रुपये वाला Recharge Plan : BSNL हमेशा Airtel-Jio को टक्कर देता रहता है। इसी बीच BSNL के Prepaid प्लान की कीमत 94 रुपये है और इसका नाम STV_94 है। BSNL के इस प्लान का मुकाबला Jio के सस्ते प्लांस Plans से हो रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं।BSNL का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर 75 दिनों की अवधि के साथ आता है।

BSNL का धमाकेदार प्लान 94रु में 75 दिन फ्री डाटा और बहोत कुछ फ्री जाने क्या है प्लान।

इस Plan में यूजर्स को Internet इस्तेमाल के लिए 3GB डेटा मिलेगा। प्लान में उपलब्ध यह डेटा बिना किसी डेली-डेटा लिमिट के उपलब्ध है। Calling के लिए कंपनी इस प्लान पर 100 मिनट कॉल दे रही है। कॉलिंग मिनट्स का उपयोग BSNL के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए किया जा सकता है।

आपको बता दे की फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद ग्राहक को कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा। BSNL के इस प्लान में आपको 60 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी। साथ ही कंपनी 75 रुपये का प्लान भी दे रही है। यह प्लान 50 दिनों की अवधि और 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा प्रदान करता है। इस प्लान पर कॉल करने के लिए भी आपको 100 मिनट का समय मिलेगा। BSNL का धमाकेदार प्लान 94रु में 75 दिन फ्री डाटा और बहोत कुछ फ्री जाने क्या है प्लान।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News