Motorola Razr 40 Ultra – 51% छूट पर ख़रीदे Motorola का 1 लाख वाला फ्लिप स्मार्टफोन,

By
On:
Follow Us

Motorola Razr 40 Ultra – 51% छूट पर ख़रीदे Motorola का 1 लाख वाला फ्लिप स्मार्टफोन,

Motorola Razr 40 Ultra – फोल्डेबल फोन को देखकर आपके मन में भी एक बात तो ये ख्याल आता होगा कि काश मैं भी इसे खरीद पाता या पाती. लेकिन इसकी कीमत को देखने के बाद आप अपने कदम पीछे खींच लेते होंगे. लेकिन अब अपने मन को मारने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अमेजन पर चल रहे रिपब्लिक डे सेल में फोल्डेबल फोन पर ऐसा जोरदार ऑफर आया है कि आप हैरान रह जाएंगे. लाख रुपये की कीमत वाला फोन आप आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े – Upcoming Smartphone – कम बजट और दमदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होंगे 3 स्मार्टफोन,

जी हां हम यहां जिस फोल्डेबल फोन की बात कर रहे हैं, वह Motorola Razr सीरीज है. अमेजन Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra दोनों फोन पर जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. Motorola Razr सीरीज के हैंडसेट को अब अफोर्डेबल दाम पर खरीदा जा सकता है. Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra की कीमत में भारी कटौती हो गई है. 256GB वैरिएंट वाले Moto Razr 40 की कीमत इससे पहले 99,999 रुपये थी, जो अब सिर्फ 44999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत में 55 फीसदी का डिस्काउंट हुआ है.

दुसरी तरफ 256GB वैरिएंट वाले Motorola Razr 40 Ultra की कीमत में भी भारी कटौती दिख रही है. फोन की कीमत 119999 रुपये है, जो अब सिर्फ 69999 रुपये में उपलब्ध है. अमेजन Motorola Razr 40 Ultra पर 42 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन पड़ा है तो आप इन हैंडसेट्स की खरीदारी पर थोड़ा और बचा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी.

अगर आपके पास पुराना फोन है तो एक्सचेंज ऑफर में Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Razr 40 पर आपको 41250 रुपये की और छूट मिल सकती है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडिशन पर निर्भर करता है. आप अपना PIN कोड डालकर इसे वेरिफाई कर सकते हैं. अगर आपके पास HSBC क्रेडिट कार्ड है तो EMI ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

ये भी पढ़े – Ola S1 Series Offer – 31 जनवरी से पहले ख़रीदे न्यू Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 हज़ार रूपये सस्ती,

जानिए स्पेसिफिकेशन

Moto Razr 40 Ultra में 6.9 इंच का P-OLED डिस्प्ले है वहीं 3.6 इंच का एक्सटर्नल स्क्रीन दिया गया है. फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा है जो हाई रिजोल्यूशन सेल्फी लेंस के साथ आता है. फोन में 3800mAh बैटरी है और साथ में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

वहीं Moto Razr 40 में 6.9 इंच मेन डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले है. फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है. इसे 8GB RAM, 256GB और 4200mAh बैटरी से लैस रखा गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा (64MP+13MP) है. फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट मिलेगा.