Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025 के सुपर स्ट्राइकर बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, इनाम मिला ऐसा जो इस्तेमाल नहीं कर सकते

By
On:

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 का सीजन कई युवा खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा और इनमें से सबसे चमकदार सितारा साबित हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न केवल सुर्खियां बटोरीं, बल्कि ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. यानी वह इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जो इनाम मिला है, उसका इस्तेमाला करना वैभव को भारी पड़ सकता है.

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा. यह स्ट्राइक रेट उन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था, जिन्होंने कम से कम 7 मैच खेले और 100 से ज्यादा गेंदों का सामना किया. वैभव ने इस दौरान 122 गेंदों में 24 छक्के और 18 चौके जड़े, जिसने उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड हर साल उस बल्लेबाज को दिया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाता है. वैभव को इस उपलब्धि के लिए एक ट्रॉफी और टाटा कर्व कार इनाम में दी गई. यह सम्मान उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब वह सिर्फ 14 साल के हैं और यह उनका पहला IPL सीजन था. लेकिन वैभव को इनाम में मिली कार को वह अपनी उम्र के कारण अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

कार का इनाम और नियमों की बाधा
वैभव को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के तौर पर टाटा कर्व कार इनाम में दी गई. लेकिन 14 साल की उम्र के कारण वह इस कार को खुद नहीं चला सकते. भारत में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है. 16 साल की उम्र में 50 सीसी तक के स्कूटर के लिए लाइसेंस मिल सकता है, लेकिन कार चलाने के लिए 18 साल का होना अनिवार्य है. अगर वैभव या कोई भी नाबालिग बिना लाइसेंस के कार चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उन पर जुर्माना लग सकता है, साथ ही वाहन मालिक या अभिभावक को भी सजा हो सकती है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News