14 ट्रेनों के रूट बदले लखनऊ रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस किया जाएगा

14 ट्रेनों के रूट बदले लखनऊ रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस किया जाएगा

यदि आप 20 फरवरी से 1 मार्च के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जैसे ही आपको रेलवे से अपनी ट्रेन की जानकारी मिलती है क्योंकि लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच ट्रैक का रखरखाव किया जाना है। इस प्रक्रिया में यहां से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया।

इनमें यशवंतपुर गोरखपुर, बरौनी एर्नाकुलम, गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप से सूचना मिलने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करनी चाहिए।

14 ट्रेनों के रूट बदले लखनऊ रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस किया जाएगा

https://twitter.com/anuraag_saxena/status/1626808388159164418/photo/1

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है

12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 21, 22 व 26 फरवरी को कोचुवेली से छूटने वाली मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर डायवर्जन रूट से चलेगी.
12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी और 1 मार्च को कोच्चुवेली से छूटने वाली कानपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या-गोरखपुर डायवर्जन रूट से चलेगी.
23, 24 व 26 फरवरी को गोरखपुर से निकलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्ट रूट से चलेगी.
12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 2 और 3 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल डायवर्जन रूट से चलेगी.
24 फरवरी को एर्नाकुलम से चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
20 व 27 फरवरी को बरौनी से चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्जन रूट से चलेगी.
20 व 27 फरवरी को यशवंतपुर से छूटने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर डायवर्जन रूट से चलेगी.
25 फरवरी को गोरखपुर से रवाना होने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्जन रूट से चलेगी.
12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 22 फरवरी व 1 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्जन रूट से चलेगी.
27 फरवरी को गोरखपुर से रवाना होने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्जन रूट से चलेगी.
1 मार्च को यशवंतपुर से रवाना होने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
28 फरवरी से 2 मार्च तक गोरखपुर से चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर डायवर्जन रूट पर चलेगी.
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 28 फरवरी को गोरखपुर से चलने वाली डायवर्ट रूट बुढ़वाल-सीतापुर-बरेली-कासगंज पर चलेगी।
22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली कासगंज-बरेली-सीतापुर-बुढ़वाल होकर चलेगी.

14 ट्रेनों के रूट बदले लखनऊ रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस किया जाएगा

Leave a Comment