Hometrendingआपने नहीं देखा होगा कभी बन्दर को ऐसे बर्तन धोते हुए मालिक...

आपने नहीं देखा होगा कभी बन्दर को ऐसे बर्तन धोते हुए मालिक के लिए करता है ऐसे ही रोज़ काम देखे बन्दर का वीडियो

Bandar Ka Video: बंदर को जंगल का सबसे शरारती जानवर माना जाता है. वे हर मौके पर शरारत करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. बन्दर जानवरो में सबसे होशियार प्राणी मना जाता है ऐसे ही एक बन्दर का वीडियो असमने आया हुआ है कभी किसी जानवर को परेशान करना हो या किसी को थप्पड़ मारकर भागना हो बंदर वो सभी चीजें करते हैं. सोशल मीडिया पर अभी बंदर का ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी के घर में घुसकर बंदर धो रहा है. सामने से एक महिला आती है और उसे और भी कई बर्तन पकड़ा देती है. बंदर भी बिना शिकायत के ये काम किए जा रहा है.

बदंर धोता है ऐसे बर्तन

वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि बंदर पालतू है और उसे किसी हरकत की सजा मिली है. उसे बर्तन धोने वाली जगह पर बैठाया जाता है और जूठे बर्तन पकड़ा दिए जाते है. बंदर भी चुपचाप एक के बाद एक बर्तनों को धोने लगता है. इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदर को और भी कई सारे बर्तन एक के बाद एक पकड़ा दिए जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. और इस वीडियो को कई लोगो ने देखा गया है।

यह भी पढ़े: Bathroom Me King Cobra – खतरनाक कोबरा ने गले में लपेटा टिशू पेपर, Viral हुआ Video  

RELATED ARTICLES

Most Popular