Bathroom Me King Cobra – सांप तो ऐसे कई प्रजाति के होते हैं लेकिन कुछ ऐसे सांप भी हैं जिनका सिर्फ नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। जिनमे से एक होता है खतरनाक कोबरा इससे अगर किसी का सामना हो जाए तो उसकी जान हलक में अटक जाती है।
कई बार होता ये है की ये सांप घरों में घुस जाते हैं। अब खतरनाक कोबरा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की नागराज बाथरूम में घुस गए हैं और उसके गले में टिसू पेपर फसा हुआ है
कोबरा ने गले में फसाया टिसू पेपर | Bathroom Me King Cobra
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत बड़ा खतरनाक किंग कोबरा सांप (king Cobra snake) किसी घर की बाथरूम में घुस जाता है. फिर देखते ही देखते वो उसी में घूमने लगता है. ये भी कहा जा सकता है कि वो शायद बाहर निकलने का रास्ता देख रहा हो |
Also Read – Electricity Bill Free – इस डिवाइस के इस्तेमाल से फ्री हो जाएगी बिजली, इस तरह लगाए
वीडियो में देख सकते हैं कि सांप के गले में टिशू पेपर भी फंसा हुआ है. जब घरवालों की नजर उस पर पड़ती है तो वो उसका वीडियो बना लेते है, और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है।
वीडियो देख कर सब हुए हैरान | Bathroom Me King Cobra
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख के कोई भी डर सकता है. कई बार तो ऐसा होता है कि जो हमने देखा वैसा हम सोचने भी लग जाते है. कि कही हमारी बाथरुम में सांप तो नहीं था |
Also Read – Saanp Ka Video – गद्दे के नीचे से निकला खतरनाक सांप, जिसने भी देखा रह गया दंग
इस वीडियो को snake_unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के देख सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं.