आपको भी बनाना है सरकारी जमीन का पट्टा तो जाने सारे आसान तरीके

By
On:
Follow Us

जमीन का पट्टा बनाने का कुछ आसान तरीका जो की आपको इस खरबर में पूरी जानकारी के साथ बताया गया है आप मध्यप्रदेश के रहने वाले हो , और आपको नही पता है की जमीन का पट्टा कैसे बनाते है तो हम आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे है जिससे की आप जल्द ही अपने जमीन का पट्टा खुद ही बना सकते हो।

आपको भी बनाना है सरकारी जमीन का पट्टा तो जाने सारे आसान तरीके

मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग ने कुछ समय से ऑनलाइन पट्टा बनाने की सुविधा प्रदान कर दी गयी है , अगर आपके कोई पूर्वज 2 अक्टूबर 1959 से एक ही जमीन पर रह रहे  है तो आप भी उस जमीन के हकदार हो इसमे आपको आवासीय पट्टा यानि मकान का पट्टा बना सकते है।

मध्यप्रदेश मे अधिकांस लोगो को ये नही पता है की जमीन का पट्टा  कैसे बनाते है , ऐसे मे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दे दी है :- आगे जाने इसकी सभी जानकारी डिटेल्स में ,

पड़े सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाया जा सकता है

अगर आप मध्यप्रदेश के किसी भी शहर गांव कस्बे के रहवासी हो तो आप अपने जिले मे जाकर राजस्व विभाग मे भी बना सकते हो या एमपी ऑनलाइन से भी आवेदन कर सकते हो ।

आइये जानते है –

स्टेप 1 :-

आपको सबसे पहले मोबाइल मे या कम्प्युटर मे गूगल पर rcms.mp.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा >

स्टेप 2 :-

एक नया पेज ओपन होंगा उसमे आपको सबसे उप्पर आवेदन पर क्लिक करना है – इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी उसमे आपको आवाशीय पट्टे पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3 :-

इसके बाद आपको एक और नया पेज ओपेन होंगा उसमे आपको भूमि का विवरण पूरी डिटेल्स भर्ना होंगा ( जिले का नाम , तहसील का नाम , सब डिवीजन, पटवारी हल्का क्रमांक, आरआई सर्किल, ग्राम का नाम और न्यायालय का नाम आदि ) ये सभी जानकारी आपको उस फॉर्म मे भर देना है ।

स्टेप 4 :-

स्टेप 3 पूरी करने के बाद आपको स्टेप 4 मे आना है , उसमे आपको आवेदको और सीमाओ का विवरण अच्छी तरह से भर देना है । इसमे आपको एक्ट मतलब जिसके अंतर्गत आपको पट्टा प्रदान किया जाता है , उसे सिलैक्ट करे , फिर आपको ये फॉर्म भर्ना है जिसमे आपको , वादी का नाम , पिता का नाम , फोन न , जाति, पता , मकान का प्रकार , सामाजिक और आर्थिक वर्ग खसरा क्रमांक , आदि सभी का विवरण इसमे आपको भरना पड़ेंगा ।

स्टेप 5 :-

स्टेप 4 पूरा करने के बाद आप स्टेप 5 मे पहुच जाएंगे , इसमे आपको दस्तावेज़ संलग्न लिखा आएंगा उसमे आपको दस्तावेज़ अपलोड करना होंगा पंचायत का प्रमाण पत्र , आपकी जमीन का फोटो , नज़रीय नक्शा दिया गया है , अगर आपके पास इन दस्तावेजो मे से अगर आपके पास कुछ नही है तो सबसे पहले आप इसे बनवा ले उसके बाद ही आप इसमे आवेदन करे ।

स्टेप 6 :-

अब आप दस्तावेज़ संलग्न करने के बाद सेव वाले बटन पर क्लिक कर सकते है ।

स्टेप 7 :-

आप इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको एक एप्लिकेशन नंबर मिलेंगा उसके उप्पर आपको OK करना है , उसके बाद आपको एक पावती मिलेंगी , इसमे आपका पूरा विवरण दिया राहेंगा , इसमे यह भी लिखा र्हेंगा की जमीन के आपके मूल दस्तावेज़ लेकर आपको राजस्व न्यायालय मे उपस्थित होना राहेंगा ।

आपको भी बनाना है सरकारी जमीन का पट्टा तो जाने सारे आसान तरीके

आपकी जो पावती रहेंगी उसमे आपका समय दिनांक तक आपको आपके सभी दस्तावेज़ लेकर राजस्व न्यायालय मे जाकर वेरिफिकेशन करना होंगा , आपके दस्तावेजो की जांच होंगी , और दस्तावेज़ सही पाने पर आपको मकान का पट्टा दिया जाएंगा ।

यह भी पढ़े: Optical Illusion Challenge – आपको दिखा क्या चट्टानों के बीच खूंखार जानवर, नहीं ढूंढ पा रहे लोग 

Leave a Comment