आपको भी घर लाना है एडवेंचर बाइक तो आप 30 हज़ार दे कर घर ला सकते हो Royal Enfield और Himalayan बस इतनी ही भरना है EMI
में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं जिन्हें लंबी यात्रा करने और एडवेंचर के शौकी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक है।
30 हज़ार दे कर घर ला सकते हो Royal Enfield

अगर आप भी बाइक से लंबी यात्रा करने या पहाड़ी इलाकों में बाइकिंग को पसंद करते हैं और एक ऑफ रोड बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) की कीमत, इंजन, माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Royal Enfield Himalayan कीमत क्या है
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है जिसमें से हम बात कर रहे हैं इसके ग्रेवाल ग्रे वेरिएंट के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 2,15,900 रुपये (एक्स शोरूम,) है और ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 2,54,398 रुपये हो जाती है।
Royal Enfield और Himalayan बस इतनी ही भरना है EMI
इस ऑन रोड कीमत के मुताबिक, इस बाइक को कैश पेमेंट देकर खरीदने के लिए आपको 2.54 लाख रुपये होने चाहिए मगर यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आपको ये बाइक 30 हजार रुपये देकर मिल जाएगी।
Royal Enfield Himalayan इंजन और ट्रांसमिशन
कंपनी ने इस बाइक में 411 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Royal Enfield Himalayan एक लीटर पेट्रोल पर कितनी चलती है
कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आपको भी घर लाना है एडवेंचर बाइक तो आप 30 हज़ार दे कर घर ला सकते हो Royal Enfield और Himalayan बस इतनी ही भरना है EMI
30 हजार देकर मिल जाएगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन तो कर दोगे पहाड़ों पर चढ़ाई, बस इतनी बनेगी मंथली EMI
यह भी पढ़े: Mahindra SUV Price Hike – Mahindra ने बढ़ाई इस SUV की कीमत, जारी हुई प्राइस लिस्ट