Ye sikke kar denge malamaal : अगर आपके पास है ये पुराने सिक्के तो ऐसे कमाए लाखों

By
On:
Follow Us

कई बार हम दुकान से छुट्टे पैसे लेते हैँ और पर्स मे डाल देते हैँ और घर आकर यहाँ वहां राख देते हैँ। लेकिन कई बार हम इन सिक्कों से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैँ। और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नाही है बस आपको इतना सा काम करना होगा।

भारत मे और भारत के बाहर कई लोग ऐसे होते हैं जो पुराने सिक्के और कई खास सिक्के इकत्रित करते हैं। और इसके लिए वो अच्छी खासी कीमत भी अदा करते हैं।

कितना कमा सकते हैं?

आपको बता दें कि जिस नोट पर 786 अंक लिखा होता है, ऐसे नोट को बेचने पर 30 हजार से लेकर 1 लाख तक मिल रहे हैं। अगर आपके पास इस तरह का 5 रुपये का नोट है तो आप अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं।

इसके आलावा किसी सिक्के पर मां वैष्णों देवी की तस्वीर छपी हुई है, ऐसे सिक्के के आपको 50 हजार रुपये तक मिल सकते हैं। वहीं अगर 25 पैसे के गैंडे के चित्र हैं तो आप उनको भी बेचकर लखपति बन सकते हैं।

ऐसे बेंच सकते हैं सिक्के और नोट

इन तरह के सिक्कों और नोट को बेचने के लिए आप Olx, Quikr, eBay पर जा सकते हैं। इन पुराने सिक्कों को बेचने के लिए आप ऑनलाइन बेचने वाली या नीलाम करने वाली वेबसाइट्स पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा। इस अकाउंट को बनाने के बाद ही आप कुछ बेच पाएंगे। यहां पर आपको अपने सिक्के की दोनों तरफ से फोटो लेकर और उसे वेबसाइट पर अपलोड़ करना होगा। जब कोई इच्छुक खरीदार उसे देखेगा तो वह आपसे संपर्क करेगा।

Source – Internet

Leave a Comment