Yamaha Ray ZR 125 हुई इन देशो में लॉन्च, जानें कितने दमदार होंगे फीचर्स,

By
Last updated:
Follow Us

Yamaha Ray ZR 125 हुई इन देशो में लॉन्च, जानें कितने दमदार होंगे फीचर्स,

Yamaha Ray ZR 125 – यामाहा ने यूरोप में ZR 125 लॉन्च किया है। स्कूटर का निर्माण भारत में किया गया है और इसे पुराने महाद्वीप के बाजारों में निर्यात किया जाएगा। यूरोप के लिए बनाई गई ये बाइक भारत में बचे जाने वाली मॉडल की तरह दिखाता है।

ये भी पढ़े – OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 भारत में जल्द होंगे लांच, जानिए कौनसा फ़ोन है सबसे बेहतरीन,

Yamaha Ray ZR 125 कलर ऑप्शन और फीचर्स

Yamaha Ray ZR 125 को दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें मैट रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल है। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सिस्टम मिलता है।

कितना दमदार है इसका इंजन?

इसमें Yamaha Ray ZR 125 को पावर देने वाला 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर 8 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे लगातार परिवर्तनीय ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को भारत की तरह यूरोपियन मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

ये भी पढ़े – जबरदस्त इंजन के साथ इन फीचर्स से लैस होंगी नई KTM 990 Duke, जानिए कब होगी लॉन्च,

Yamaha Ray ZR 125 सस्पेंशन

इस स्कूटर का संस्पेंशन बेहद खास है। यामाहा रे ZR 125 फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।