महिला ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, देखे जुगाड़ वाला वीडियो

By
On:
Follow Us

महिला ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, देखे जुगाड़ वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई जुगाड़ का वीडियो वायरल हो ही जाता है. कम खर्च में लोग ऐसे-ऐसे कारनामे कर लेते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. कभी-कभी तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी जुगाड़ी लोगों के तरीकों को देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक महिला देसी जुगाड़ से वॉशिंग मशीन बना रही हैं और फिर उसमें कपड़े धोने लगती हैं. महिला के इस जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

ये भी पढ़े- Optical illusion: दिमाग की असली परीक्षा! 10 सेकंड में ढूंढ निकाले ‘R’ की भीड़ में छुपा ‘P’

ईंट-सीमेंट से देसी वॉशिंग मशीन!

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने सबसे पहले वॉशिंग मशीन का साइज नापा. फिर ईंट और सीमेंट की मदद से कुछ ही समय में वॉशिंग मशीन तैयार कर ली. थोड़ी देर बाद महिला कपड़े लेकर आती हैं और उसमें धोना शुरू कर देती हैं. गौर करने वाली बात ये है कि महिला ने इस मशीन में पानी निकालने का जुगाड़ भी फिट कर रखा था. पानी निकालने के लिए महिला ने एक पाइप भी लगाया हुआ है. साथ ही पानी भरने के लिए एक टंकी भी लगाई हुई है. कुल मिलाकर, जुगाड़ में वो सबकुछ कर दिया, जो किया जा सकता था. अब तो इसका वीडियो हर तरफ छाया हुआ है.

ये भी पढ़े- जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल! युवक ने बना दी साईकिल की तरह पैडल से चलने वाली नाव, देखे वीडियो

देखे वीडियो-

नेटिजन्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट mahi00000p पर डाला गया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत पानी बर्बाद हो रहा है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इससे पानी की काफी बर्बादी होगी लेकिन बर्तन धोने के लिए तो ठीक है.’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘बहुत बढ़िया, वॉशिंग मशीन होने के बाद भी खुद ही धोना पड़ेगा.’ वीडियो पर इस तरह के कई रिएक्शन आ रहे हैं.

ध्यान दें:

यह वीडियो भले ही वायरल हो रहा है, लेकिन ये वाशिंग मशीन बनाने का कोई सुरक्षित तरीका नहीं है. अगर आप वाशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो बाजार में कई किफायती वॉशिंग मशीन मौजूद हैं.

1 thought on “महिला ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, देखे जुगाड़ वाला वीडियो”

Comments are closed.