Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोहली और रोहित की जोड़ी फिर मैदान में उतरेगी? BCCI बैठक में होगा फैसला

By
On:

रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान में वापसी का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. टेस्ट और T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके ये दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन टीम इंडिया वनडे सीरीज कब खेलेगी? इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस मामले में जल्द ही कुछ निर्णय ले सकती है. दो दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वार्षिक मीटिंग में BCCI और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अधिकारी मिलने वाले हैं. इसमें वनडे सीरीज को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.

BCCI और SLC की बैठक में होगा फैसला
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. 2 अगस्त को ये सीरीज खत्म होगी. इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी, लेकिन अब इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. इसके बाद श्रीलंका ने BCCI से सामने तीन वनडे और तीन T20I सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा. हालांकि इस पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट को उम्मीद है कि सिंगापुर में दो दिन के बाद होने वाली ICC की बैठक के दौरान दोनों बोर्ड के बीच सीरीज को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.

SLC के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हमें पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. हमें दो या तीन दिनों के अंदर इस पर कुछ फैसला होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि हम श्रीलंका से सीरीज खेलने के बारे में जल्द ही फैसला करेंगे, लेकिन सीरीज होना मुश्किल लग रहा है.

रोहित और विराट की कब होगी वापसी?
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च 2025 को खेला था. ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल के बाद इस खिताब को जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है.

इससे पहले पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने T20I से रिटायरमेंट ले ली थी. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ही रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. ऐसे में वो केवल वनडे मैच खेलने के लिए ही मैदान में उतरेंगे.

इस साल 6 वनडे मैच खेलेगा भारत
टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैच खेलेगा. इससे पहले बांग्लादेश का दौरा स्थगित होने के बाद श्रीलंका टीम इंडिया से वनडे और T20 सीरीज खेलना चाहता है, लेकिन अभी इस संशय के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान में देखने का इंतजार और बढ़ सकता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News