WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ये जोरदार फीचर, चैटिंग के साथ साथ स्टेटस देखना भी होगा मजेदार।
व्हाट्सऐप एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसके ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े रहना बेहद आसान हो गया है। लोग व्हाट्सऐप के ज़रिए दोस्तों से चैटिंग करने से लेकर ऑफिस का काम तक सब कुछ करते हैं। मेटा की कंपनी व्हाट्सऐप हर दिन इस प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़ती रहती है।
- यह भी पढ़िए – DSLR को तड़ी पार कर देगा Oppo 5G Smartphone, मिलेगा शानदार फोटू खींचने वाला धांसू कैमरा
अब इसमें एक और खास फीचर आ रहा है, जिससे आपकी चैटिंग और मज़ेदार हो जाएगी। अब आप किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को लाइक कर सकेंगे। पहले आप किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को देख सकते थे या उसका जवाब दे सकते थे।
WhatsApp पर अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस, चैटिंग होगी और मज़ेदार
व्हाट्सऐप का यह फीचर पहले से मौजूद रिप्लाई बटन के बगल में हार्ट के आकार का आइकन के रूप में दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को लाइक कर सकेंगे।
जैसे ही आप स्टेटस को लाइक करेंगे, हार्ट का रंग हरा हो जाएगा। इसके साथ ही जब जिस यूज़र का स्टेटस आप लाइक करेंगे, वह अपना स्टेटस देखने के लिए उस पर क्लिक करेगा तो उसके स्टेटस पर एक हरा हार्ट इमोजी तैरता हुआ दिखाई देगा।
मेटा एआई के साथ व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना होगा आसान
बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट के संबंध में एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है।
यह फीचर अभी विकास के चरण में है और अभी तक बीटा टेस्टर्स तक नहीं पहुंचा है।
WABetaInfo नाम की एक वेबसाइट, जो व्हाट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करती है।
व्हाट्सऐप के नए फीचर के साथ यूज़र्स एआई चैटबॉट के साथ अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके दो-तरफ़ा बातचीत कर सकेंगे।
3 thoughts on “WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ये जोरदार फीचर, चैटिंग के साथ साथ स्टेटस देखना भी होगा मजेदार”
Comments are closed.