Whatsapp Chalata Tota – आज कल घरों में जानवर या पक्षी पालना आम बात हो गई है ऐसे में हम देखते हैं की लोग अपने घरों में तोता पालते है। जो लोग घर में तोता पालते हैं उनका तोते से अलग लगाव लग जाता है और वो अपने तोते का अच्छा सा नाम रखते हैं फिर उसे बोलना सिखाते है। साथ तोता भी अपने मन से अतरंगी हरकते करना भी सीख जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक तोता खटखट व्हाट्सएप मेसेज टाइप कर रहा है।
मेसेज टाइप करने की स्पीड कर देगी हैरान(Whatsapp Chalata Tota)
अक्सर कहा जाता है कि लड़कियां व्हाट्सऐप पर बहुत चैट करती हैं, जिसकी वजह से उनके लिखने की स्पीड भी काफी तेज़ होती है. लेकिन इस तोते की टाइपिंग स्पीट के सामने तो लड़कियां भी फेल हो गईं हैं. ये तोता इतनी तेज़ स्पीड में टाइप करता है, जो आप सोछ भी नहीं सकते. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तोता अपने मालिक के गोद में बैठा है. मालिक के हाथ में मोबाइल में है और वो किसी से चैट कर रहा है. लेकिन अचानक तोता भी मोबाइल पर व्हाट्सऐप चैट में अपने चोंच से मैसेज लिखने लगता है. आप देख सकते हैं कि तोता कितनी तेजी से अपनी चोंच से टाइपिंग कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Whatsapp Chalata Tota)
इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोग तोते के इस वीडियो को बार–बार देख रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को सैकड़ों पर देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- कितना Talented है ये तोता. क्या आपने कभी किसी तोते को ऐसे मैसेज टाइप करते हुए देखा है ?