Whatsapp बीटा: वॉट्सऐप एक पॉपलुर चैट ऐप है, जिसमें यूज़र्स को आए दिन नए-नए फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स भी रोलआउट करती रहती है. इसी बीच वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने के लिए तैयार है, जिससे यूज़र्स खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे.
Whatsapp बीटा:
Whatsapp बीटा पर आया नया फीचर्स अब इसके माध्यम से भेज सकते है खुद को मैसेज Whatsapp बीटा पर आया नया फीचर्स अब इसके माध्यम से भेज सकते है खुद को मैसेज
Whatsapp बीटा:

Whatsapp बीटा पर आया नया फीचर्स अब इसके माध्यम से भेज सकते है खुद को मैसेज,जाने कोन से फीचर्स ने मारी एंट्री
Whatsapp बीटा:
इस बात की जानकारी WABetaInfo द्वारा मिली है. WB का दावा है कि एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.24.2 में एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसका नाम है ‘Message yourself’. इस फीचर के तहत वॉट्सऐप यूज़र्स चैट सेक्शन में अपने नाम को ‘Me’ की तरह देखे सकेंगे.इस बारे में जानकर यकीनन लोग यही सोच रहे हैं कि वॉट्सऐप पर इस फीचर का क्या काम और वॉट्सऐप क्यों चाहता है कि यूज़र्स खुद को मैसेज सेंड करें. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर का मकसद लोगों को वेबसाइट को बुकमार्क करने और मैसेजिंग ऐप पर ही नोट्स लेने की अनुमति देना है.
Whatsapp बीटा:
Whatsapp बीटा:
जाने कोन से फीचर्स ने मारी एंट्री Know which features made your entry
Whatsapp बीटा:

Whatsapp बीटा पर आया नया फीचर्स अब इसके माध्यम से भेज सकते है खुद को मैसेज Whatsapp बीटा पर आया नया फीचर्स अब इसके माध्यम से भेज सकते है खुद को मैसेज
Whatsapp बीटा:
आप में से ज़्यादातर लोग अभी ऐसे नोट्स के लिए दोस्तों पर भरोसा करते हैं, उनसे अपने चैट बॉक्स में शेयर की गई कंटेंट को अनदेखा करने के लिए कहते हैं. इस तरह, आपको नोट्स लेने के लिए किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. खुद को मैसेज करने से आप पूरी तरह से खुद के पास को मैसेज कंटेंट को सेव कर सकते हं, जैसे आप ड्राफ्ट मैसेज के साथ करते हैं.जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ये फीचर सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन बग्स को ठीक करने के बाद, उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में वॉट्सऐप इसे सभी के लिए जारी कर देगा.