5G स्मार्टफोन: शियोमी ने अपने बजट और किफायती स्मार्टफोन को लेकर भारत में अच्छी पकड़ बना ली है. यूज़र्स के सहूलियत के हिसाब से कंपनी हर रेंज के फोन पेश करती है, और अच्छी बात ये है कि कंपनी लगातार ऑफर भी जारी करती रहती है. ऐसे में अगर आप भी रेडमी के फैन है और 5जी ट्रेंड के लिए कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि Mi.कॉम से पता चला है कि रेडमी 11 प्राइम 5जी को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
5G स्मार्टफोन:
Redmi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 14000 रूपये में Redmi’s powerful 5G smartphone is available for just Rs 14000
5G स्मार्टफोन:

5G स्मार्टफोन:
Redmi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 14000 रूपये में,साथ में होगी Backpack सुविधा इतनी फैसिलिटी नहीं देगा कोई स्मार्टफोन
5G स्मार्टफोन:
साथ ही ऑफर बैनर पर ये भी जानकारी दी गई है कि इसपर ग्रहक 2000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को फोन खरीदने पर चेकआउट के दौरान Backpack भी दिया जा रहा है, जिसके लिए सिर्फ 149 रुपये का भुकतान करना होगा.इस फोन में 6.58 इंच का Full-HD+ LCD दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC मिलता है, जो कि 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.Read Also: Katrina Kaif Halloween Look – जब विक्की कौशल ने कैटरीना को सिखाए Halloween पोज़, वीडियो हर किसी को आया पसंद
5G स्मार्टफोन:
साथ में होगी Backpack सुविधा इतनी फैसिलिटी नहीं देगा कोई स्मार्टफोन With this there will be backpack facility, no smartphone will give such facility
5G स्मार्टफोन:

5G स्मार्टफोन:
Redmi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 14000 रूपये में Redmi’s powerful 5G smartphone is available for just Rs 14000
5G स्मार्टफोन:
ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट,6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इस फोन को तीन कलर वेरिएंट ऑप्शन-थंडर ब्लैक, ग्रीन और क्रोम सिल्वर में खरीदा जा सकता है.कैमरे के तौर पर रेडमी 11 प्राइम 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 स्किन के साथ आता है, और इसमें IP52 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट मिलता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 22.5W चार्जर के साथ आती है