HometechnologyWhatsApp ने एक झटके में बंद करे 74 लाख से ज्यादा अकाउंट,...

WhatsApp ने एक झटके में बंद करे 74 लाख से ज्यादा अकाउंट, भारत में हुआ सख्त, जाने वजह,

WhatsApp ने एक झटके में बंद करे 74 लाख से ज्यादा अकाउंट, भारत में हुआ सख्त, जाने वजह,

WhatsApp Account Band News: मेटा के स्वामित्व वाला पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वॉट्सऐप को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि कंपनी अपने रूल्स एंड रेगुलेशन्स को लेकर भी काफी सख्त रहती है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट की भी जानकारी होनी चाहिए। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने करीब 7.4 मिलियन वॉट्सऐप अकाउंट को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़े – Vivo Y17s 5g स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत,

वॉट्सऐप की मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन अकाउंट को अगस्त के महीने में बंद किया है। कंपनी ने भारत में लागू नए आईटी रूल 2021 के मुताबिक इन अकाउंट्स को बैन किया है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप हर महीने अकाउंट बैन की रिपोर्ट को अपने यूजर्स के साथ शेयर करता है।

एक झटके में बंद हो गए 74 लाख से ज्यादा अकाउंट

नए आईटी रूल का उल्लंघन करने पर कंपनी ने इस बार 74,20,748 अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। बैन हुए कुल अकाउंट में से करीब 3,506,905 अकाउंट को प्रो एक्टिवली से बैन किया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगस्त के महीने में भारत में इस बार रिकॉर्ड 14,767 कंप्लेन दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़े – Viral Video – खतरनाक स्टंट करते इस लड़के का वीडियो हुआ वीडियो, देख पुलिस ने कटा चालान,

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आए दिन ऑनलाइन ठगी के केस सुनने को मिलते हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। स्कैमर्स वॉट्सऐप में मैसेज, कॉल के जरिए लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।

प्लेटफॉर्म में मिलते हैं कई प्राइवेसी फीचर

बता दें कि कंपनी वॉट्सऐप पर प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर्स देता है। इसमें टू स्टेप वेरिफिकेशन और एंड टू एंड वेरिफिकेशन और फॉरवर्ड लिमिट्स शामिल हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐ अपने यूजर्स को दूसरे यूजर्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सुविधा देता है जिनके बारे में ऐसा प्रतीत होता है कि वह एप्लिकेशन की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular