Water Crisis | भीषण गर्मी में जलसंकट गहराया

By
On:
Follow Us

ताप्ती बैराज से नहीं हो पा रही सप्लाई

Water Crisisबैतूलअमृत योजना के तहत नागरिकों को पेयजल सप्लाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर योजना का बैतूल शहर में संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत मशीनों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने के कारण शहर में आए दिन पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। इस साल भीषण गर्मी में शहर में जलसंकट गहरा गया है। बताया जा रहा है कि ताप्ती बैराज की मोटर जलने और पंप में खराबी के कारण शहर के कई हिस्सों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जल शाखा के प्रभारी नागेंद्र वागद्रे ने बताया कि ताप्ती बैराज के इंटकवेल की मोटर पहले ही जल गई थी और इसके बाद पंप में खराबी आने के कारण पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई है। मोटर कल सुधरकर आ गई है और उसकी फिटिंग का कार्य शुरू है। गुरुवार की शाम तक पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुधर जाएगी। इसके लिए पूरी टीम कल रात से ही लगी हुई है। इसके अलावा दूसरी मोटर भी सुधरकर आने वाली है। आने वाले दिनों में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसको लेकर नगर पालिका पूरे प्रयास कर रही है। श्री वागद्रे ने बताया कि लाखापुर से छोड़ा गया पानी भी एनीकेट में पहुंच गया है जिससे सप्लाई करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।