Voter List Me Gadbadi : तुम तो मर चुके हो वोट डालने कैसे आ गए?, सारनी नपा चुनाव की वोटर लिस्ट में उजागर हुई गड़बडिय़ां

बैतूल/सारनी(हेमंत रघुवंशी) -Voter List Me Gadbadi – तुम तो मर चुके हो वोट डालने कैसे आ गए… जब यह शब्द पोलिंग बूथ पर मतदाता ने सूना तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वह बार-बार कहता रहा कि साहब मैं तो जिंदा आपके सामने खड़ा हूं लेकिन मिन्नतें करने के बाद भी अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि तुम तो मर चुके हो तुम वोट नहीं डाल सकते हो। उक्त नजारा सारनी नगर पालिका के चुनाव में महावीर स्वामी वार्ड क्रं. 36 के मतदान केंद्र क्रमांक 75 पर देखने को मिला।

जब गगन साहू पिता रामकिशोर साहू उम्र 30 साल निवासी बगडोना वोट डालने गया था। अपने हाथ में वोटर आईडी लेकर गगन साहू मतदान केंद्र के अंदर गया लेकिन उसे वोट डालने नहीं दिया गया। मतदान केंद्र पर जो मृत व्यक्तियों की सूची रखी थी कि उसमें गगन साहू का भी नाम शामिल था। इस मामले ने मतदाता सूची की गड़बडिय़ों को उजागर करके रख दिया है। ऐसा नहीं है कि अकेले गगन साहू का मामला है। इस मतदान केंद्र पर रखी मतदाता सूची में भारी गड़बडिय़ां सामने आई है। जो दिवंगत हो चुके हैं वह जिंदा है और जो जिंदा है उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

मृतकों के नाम भी मतदाता सूची में

सारनी नगर पालिका चुनाव में मतदाता सूची में अधिकारियों की या बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर ऐसे कई मतदाता है जिनकी मौत हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में आज भी अंकित है। उदाहरण के लिए मतदाता क्रमांक 817 भाऊराव पिता भैयालाल उम्र 83 साल, क्रं. 472 पुरभी पति रामसखा उम्र 59 साल एवं मतदाता क्रं. 541 सत्यनारायण पिता छिटनराम की मौत हो चुकी है। लेकिन ऐसे और भी मतदाता है जिनके नाम वोटर लिस्ट में जीवित के रूप में शामिल है और इनकी वोटर पर्ची भी बन गई थी। गलती पर पर्दा डालने के लिए ऐसे 22 मतदाताओं के नाम की सूची हाथ से लिखकर मतदान केंद्र पर दी गई की इनकी मौत हो चुकी है। इस लापरवाही में एक और बड़ी लापरवाही यह हो गई कि जिंदा व्यक्ति को भी मृत बता दिया गया।

रहते हैं पंचायत में और नाम है नपा में

मतदाता सूची में एक और बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि नगर पालिका परिषद में जिन मतदाताओं के नाम हैं वह ग्राम पंचायतों में रहते हैं है। उदाहरण के लिए मतदाता दुल्लो पिता गिरधारी, बिसन पिता गिरधारी, श्यामवति पति किसन, सुमन पिता राजू, सुमंत्रा पिता राजू, प्रमिला पिता सुम्मी, ललिता पति धारू, धीरू पिता सुम्मी जैसे अनेकों नाम हैं जिनका नाम नगर पालिका परिषद की वोटर लिस्ट में है जबकि यह लोग पंचायत में निवास करते हैं।

इनका कहना…

मैं वोट डालने आया था लेकिन मुझे मृत घोषित कर दिया है। अधिकारियों की गलती से मुझे मताधिकार के प्रयोग से वंचित कर दिया गया है।

गगन साहू, मतदाता, बगडोना

मैंने गगन साहू का नाम मृतकों की सूची में नहीं दिया था। सूची में इसका नाम कैसे दर्ज हो गया यह मैं नहीं जानता।

संध्या कैथवास, बीएलओ, सारनी

गगन वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर आए थे लेकिन हमारे पास जो मृतकों के नाम सूची दी गई थी उसमें उनका नाम शामिल होने की वजह से उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया है।

उमेश सलामे, पीठासीन अधिकारी, बूथ क्रमांक 75, सारनी

मतदाता सूचियों में भारी गड़बडिय़ों की शिकायतें सामने आई है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी।

कमलेश सिंह, भाजपा नेता

मतदाता सूची अपडेट होने के बाद उसका प्रकाशन किया जाता है। साथ ही दावे-आपत्ति भी बुलाए जाते हैं लेकिन परिजनों द्वारा आपत्ति दर्ज नहीं कराने से यह स्थिति निर्मित होती है। मामले को हम दिखवाते हैं।

अशोक डहेरिया, तहसीलदार, घोड़ाडोंगरी

Leave a Comment