Viral video : कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो आपको रोमांच से भर सकते हैं। खासकर जब बात Wild Life Videos की हो तो यह बात शायद और भी ज्यादा है। ऐसा ही एक वीडियो पहले भी सामने आ चुका है.
इस वीडियो में दो टाइगर्स (Tigers) को शिकार (Hunt) की वजह से आपस में उलझते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ मौजूद आवाजें बताती हैं कि सबसे ज्यादा खूंखार माने जाने वाले इन दो विडाल वंशियों की लड़ाई से पूरा जंगल कैसे थर्रा जाता है। हालांकि शुरुआत से ही ये मुकाबला बराबरी का रहने की बजाय स्पष्ट तौर पर एकतरफा नज़र आता है।
दरअसल, इन दोनों बाघों में से एक लड़ाई की शुरुआत से ही दूसरे पर हावी हो जाता है। दूसरा बाघ दिखने में भी कुछ कमजोर नजर आता है, और अपने प्रतिद्वंद्वी की ताकत को भांपते हुए एक तरह से शुरुआती गुत्थम-गुत्था के बाद एक तरह से सरेंडर कर देता है।