VIRAL VIDEO चालाक बत्तख ने जंगल के राजा के साथ खेली छुप्पन-छुपाई, देखे Video…

By
On:
Follow Us

VIRAL VIDEO चालाक बत्तख ने जंगल के राजा के साथ खेली छुप्पन-छुपाई, देखे Video…, आज के समय में जानवरों की संख्या कम होते जा रही है जिसके चलते कुछ कुछ जानवर की प्रजातियां तो विलुप्ती के कगार पर है। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के जानवरों के वीडियो सामने आते रहते हैं। आज हम आपके लिए कैसा ही वीडियो लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं..

ये भी पढ़े- Optical Illusion: 52 के झुंड में 25 ढूँढना उतना ही मुश्किल जितना पुरानी फिल्म में समय पर पुलिस का पहुंचना

चालाक बत्तख ने जंगल के राजा के साथ खेली छुप्पन-छुपाई

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे हैं जिसमें एक शेर और बत्तख छोटे से तालाब में दिखाई दे रहे है जिसमे शेर बत्तख का शिकार करने के लिए आगे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इसका आभास बत्तख को हो जाता है और वह चालाकी से पानी में डुबकी लगा देती है जिससे कीं शेर उसे देखता ही रह जाता है। फिर कुछ देर बाद बत्तख शेर के पीछे की ओर बाहर आ जाती है। इससे यह सिख मिलती है कि चालाकी ताकतवर को भी हरा सकती है।

देखे Video….

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर Motivation_line_ यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसके शीर्षक में लिखा है कि “चालाकी ताकतवर को भी हरा सकती हैं”, इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।