Viral Video: 90 के दशक का अनोखा विज्ञापन! जो याद दिला देता है आपका बचपन, सीरियल्स के अलावा उस दौर के विज्ञापन भी काफी दिलचस्प हुआ करते थे, जिन्हें लोग खूब पसंद करते थे. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक विज्ञापन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपने बचपन के दिनों में वापस चले गए.
ये भी पढ़े- बाइक चालक ने बारिश से खुद को बचाने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो
Viral Video: 90 के दशक का अनोखा विज्ञापन! जो याद दिला देता है आपका बचपन
90 के दशक में पैदा हुए लोगों ने बहुत सी ऐसी चीजें देखी हैं, जो आज शायद ही किसी को देखने को मिलती हैं. फिर चाहे एंटीना सही करने के लिए छत पर जाना हो या दूरदर्शन पर सीरियल के अगले एपिसोड के लिए हफ्ते भर इंतजार करना… इन सब के बारे में सोचते ही लोगों को फिर से अपना बचपन याद आ जाता है. सीरियल्स के अलावा उस दौर के विज्ञापन भी काफी दिलचस्प हुआ करते थे, जिन्हें लोग खूब पसंद करते थे. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक विज्ञापन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपने बचपन के दिनों में वापस चले गए.
Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच में विज्ञापन
दरअसल ये विज्ञापन तो पोलो मिंट का है, जो खाने में इस्तेमाल किया जाता है. इस विज्ञापन में एक क्रिकेट मैच दिखाया गया है. इस मिंट गोली के बीच में एक छेद होता है. 90 के दशक में ये बहुत फेमस थी और इसका विज्ञापन भी काफी मजेदार था. विज्ञापन में दिखाया जाता है कि बाउंड्री के बाहर खड़ा कैमरामैन मैच देखते-देखते ऊब जाता है, जिसके बाद वो पोलो के छेद से मैच देखता है, फिर अचानक बल्लेबाज के बल्ले पर भी एक छेद हो जाता है. इसके बाद गेंद आती है और वो सीधा इस बल्ले के छेद में ही चली जाती है.
ये भी पढ़े- MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक! भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
Viral Video: अनोखे अंदाज में लगाया गया छक्का
आगे टी.वी. विज्ञापन में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर अटका हुआ देख खुश हो जाता है और बाउंड्री की तरफ दौड़ना शुरू कर देता है, पीछे सभी फील्डर उसके पीछे भागते हैं. बल्लेबाज किसी तरह सब से बचकर बाउंड्री लाइन पर पहुंच जाता है और फिर बल्ले पर अटकी हुई गेंद को बाउंड्री लाइन के पार कर देता है. इसके बाद अंपायर छक्का का इशारा करता है. इस मजेदार पल को एन्जॉय करने के बाद कैमरामैन अपने हाथ में मौजूद पोलो को खा लेता है और विज्ञापन यहीं खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये पुराना विज्ञापन वीडियो फिलहाल उन सभी लोगों को खुश कर गया है, जिन्होंने अपना बचपन दूरदर्शन देखते हुए बिताया है. लोग इस विडियो को देखकर खुश हो रहे हैं और साथ ही काफी मजा भी ले रहे हैं.
1 thought on “Viral Video: 90 के दशक का अनोखा विज्ञापन! जो याद दिला देता है आपका बचपन”
Comments are closed.