Viral video : ना उम्र हैं, ना हेलमेट… इस छोटे बच्चे ने पीछे बूढ़ी अम्मा को बिठाकर ऐसे दौड़ाई बाइक, देखने वालों की रह गई फटी की फटी आंखें.

By
On:
Follow Us

Viral video : ना उम्र हैं, ना हेलमेट… इस छोटे बच्चे ने पीछे बूढ़ी अम्मा को बिठाकर ऐसे दौड़ाई बाइक, देखने वालों की रह गई फटी की फटी आंखें.

औरंगाबाद में एक लड़के(13 साल) को पुलिस ने बीच सड़क लाठी-डंडे से पीटा। पुलिस के 5-6 जवान उसके पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े और जमकर उसकी पिटाई कर दी। लड़के की गलती इतनी थी कि वो बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था।

मामला शनिवार की दोपहर का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोका लेकिन वो बाइक और तेज रफ्तार से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान 5-6 पुलिसवाले उस पर टूट पड़े और किसी ने लाठी-डंडे से मारा तो एक पुलिस कर्मी के डंडे से उसके पेट पर वार किया। इस पूरी मारपीट का वीडियो सामने आया है।

दवा लेकर लौट रहा था लड़का

किशोर नागा बिगहा का रहने वाला है। वह बाइक से दवा लेने बाजार गया था। घर वापस लौटने के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाते देख एक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और बाइक पर सवार होकर जिला परिवहन विभाग में गाड़ी ले जाने को कहा। तभी लड़के ने बाइक को तेज गति से भाग कर आगे निकलना चाहा।

Leave a Comment