Viral Video : पेड़ काट रहे शख्स को पेड़ ने ही पटका, वीडियो देख कर नहीं रुकेगी हसी  

By
On:
Follow Us

Viral Video – इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल(Viral Video) होते रहते है जो हमें काफी हैरान कर देते है और कई वीडियो ऐसे होते है जिन्हे देख कर हम अपनी हसी भी नहीं रोक सकते है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक जंगल में कुछ लोग पेड़ कटवा रहे है और पेड़ काट रहा शख्स पेड़ काट ही रहा होता तभी अचानक पेड़ गिरता है और साथ में उस पेड़ काटने वाले शख्स को भी उठा कर पटक देता है जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हो जाता है।  फ़िलहाल ये वीडियो खुद आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया साथ ही उसे कैप्शन भी दिया है। 

आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 2-3 लोग एक विशाल पेड़ को काटने में लगे हुए हैं. उनमें से एक ने एक पेड़ को काटने के लिए जंजीर का इस्तेमाल किया. और आखिरकार वो पेड़ को काट भी लेते हैं. लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं होती. पेड़ काटने के बाद जो हुआ वो देखकर आप भी करेंगे, अरे ये कैसे हो गया गया. दरअसल, जैसे ही कटने के बाद पेड़ गिरता है पीछे खड़ा शख्स अचानक हवा में उछल जाता है और जमीन पर धड़ाम से गिरता है. उस शख्स को उठाकर पटकने वाला और कोई नहीं बल्कि वह पेड़ ही था, जिसने जाते-जाते अपना बदला ले लिया. अब आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करके इस कटे पेड़ की तारीफ की है. वीडियो के द्वारा दिया गया संदेश बहुत स्पष्ट है, वनों की कटाई के परिणाम ऐसे ही होते हैं.

लोगों ने भी आनंद महिंद्रा के हर वीडियो की तरह इस वीडियो पर भी अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए. आनंद महिंद्रा के इस वीडियो में लोगों ने कहा, कि अगर आपको दुनिया को बचाना है तो आपको प्रकृति को भी बचाना जरूरी है. इसे बचाने से हम विश्व में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहेंगे. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर रिप्लाई कर खूब मज़े लिए. एक यूजर ने कहा, कि प्रकृति से पंगा लेने की कोशिश न करें. दूसरे ने लिखा कि पेड़ जाते-जाते समझा गया कि पेड़ों की कटाई मानव जाति के आस्तित्व के लिए खतरा है.

Source – Internet 

Leave a Comment