Viral Social Media News : Ali Asgar पी गये कुत्ते का पानी.. जब चला मोनालिसा को पता तो दिया ऐसा रिएक्शन, देख हंस हंस के लोटपोट हुए लोग
जाने माने कॉमेडियन अली असगर और भोजपुरी क्वीन मोनालिसा अक्सर अपने शो ‘फव्वारा चौक’ से लोगों को हंसाते और गुदगुदाते नजर आते हैं. दोनों का फनी अंदाज अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर अली असगर और मोनालिसा का एक फनी वीडियो सामने आया है. इस हैरतअंगेज वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में मोनालिसा अली असगर को जमकर पीट रही हैं. बहरहाल, क्या है वजह, आइए जानें।
सोशल मीडिया पर मोनालिसा और अली असगर का फनी अंदाज वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाले इस वीडियो में अली असगर ने मोनालिस से कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. दरअसल, वीडियो एक फनी इंस्टा रील पर शूट किया गया है जिसमें अली मोनालिस से कहते हैं कि, ‘पहले तुम हम पर मरो, फिर कुछ देर बाद हम तुम पर मरें, हम तुम पर मरें, तुम किसी और पर मरो’ फिर कोई अलग अगर तुम नहीं मरोगे, तो तुम हमारे पास वापस आओगे और मरोगे, तुम मरते ही क्यों नहीं’। जब मोनालिसा ने अली के बारे में यह सुना तो वह गुस्से में उन्हें पीटने लगीं।
मोनालिसा के साथ ये कॉमेडी वीडियो अली असगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर पोस्ट किया है. वीडियो में मोनालिसा जहां हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं अली गुलाबी शर्ट के ऊपर ब्लेजर पहने सफेद बालों में बेहद प्यारे लग रहे हैं. एक बार फिर फैंस दोनों के इस मस्ती भरे अंदाज पर फिदा हो रहे हैं। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा: ‘मुझे तुम दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद है’, वहीं दूसरे ने लिखा: ‘तुम दोनों के एक्सप्रेशन बहुत प्यारे हैं’, दूसरे फैन ने मजाक में लिखा: ‘यह सच है’।