नर्मदापुरम के युवक सारनी में पकड़ाया, पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना
Vehicle Checking – बैतूल – पुलिस ने एक क्रेटा कार से 38 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त करते हुए इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है। जब्त किए आभूषणों में 19 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के जेवर शामिल है। इसे एफएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया गया। दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Best Car Gadget – मात्र 2000 रूपये में अपनी कार की सीट को बनाए वेंटिलेटेड
एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर एसएसटी और एफएसटी की टीमें सघन चेकिंग कर रही हैं। मुखबिर की सूचना पर सारणी पुलिस टीम ने शोभापुर से कालीमाई के बीच घनश्याम सोनी निवासी केसला जिला नर्मदापुरम को क्रेटा कार सहित पकड़ा। उनके पास से सोना-चांदी के आभूषण मिले।
आभूषणों को एफएसटी टीम प्रभारी अजीत सिंह ठाकुर के सुपुर्द किया गया। यह करीब 38 लाख रुपए कीमत के हैं। इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है। सोना-चांदी की जांच की जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में ज्वेलरी पकडऩे का यह चौथा मामला है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Naag Nagin Ka Video – आपस में लिपटे Naag Nagin का किया रेस्क्यू