Vegetables: श्राद्ध पक्ष के साथ सब्जियों के दाम आसमान पर 

By
On:
Follow Us

हरी सब्जियां भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक  पहुंची 

Vegetables: श्राद्ध पक्ष के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरे धनिये की कीमतें 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य हरी सब्जियां भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही हैं। इसका मुख्य कारण थोक मंडी में सब्जियों की आपूर्ति की कमी है।इंदौर की थोक मंडी में निमाड़ क्षेत्र से सीमित मात्रा में सब्जियां आ रही हैं, जबकि बाकी सब्जियों की आपूर्ति महाराष्ट्र और गुजरात पर निर्भर है। हाल की भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया था, जिससे सब्जियों की फसलें खराब हो गईं।महाराष्ट्र और गुजरात से हरा धनिया, पत्ता गोभी, और करेला जैसी सब्जियां आ रही हैं, लेकिन आवक बहुत कमजोर है। इससे मांग के मुकाबले आपूर्ति में भारी कमी है, जिसके कारण सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। थोक बाजार के मुकाबले खेरची बाजार में इनकी कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं।

Betul News: अहाते में तब्दील हो रही ऑडिटोरियम की दुकानें

प्याज के दाम बढ़ने का अनुमान:


श्राद्ध पक्ष में सब्जियों की खपत ज्यादा होती है, लेकिन इस साल बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई हैं। प्याज के दाम भी 50 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, और दक्षिण भारत में फसल खराब होने के कारण आगे इसके दाम और बढ़ने की संभावना है।

20 दिन बाद मिल सकती है राहत:


व्यापारियों का कहना है कि हालात सुधरने और स्थानीय फसल की आवक में लगभग 20 दिन का समय लगेगा। फिलहाल धनिया, पत्तागोभी, करेला, और मैथी जैसी सब्जियां महाराष्ट्र से आ रही हैं, जबकि कुछ सब्जियां गुजरात से। टमाटर भी आधा स्थानीय और आधा महाराष्ट्र से आ रहा है। आने वाले समय में प्याज की कीमतों में भी और बढ़ोतरी हो सकती है।

source internet