Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वास्तु टिप्स: सही दिशा में लगी घड़ी बदल सकती है आपकी किस्मत

By
On:

Direction Of Wall Clock: घड़ी एक ऐसी चीज़ है जो हर घर, दफ्तर या दुकान में आमतौर पर देखने को मिलती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी दिशा भी आपकी ज़िंदगी पर असर डाल सकती है? क्या सही दिशा में घड़ी लगाने से आपके जीवन में पैसे का प्रवाह बढ़ सकता है? बहुत से लोग इस बारे में उत्सुक रहते हैं और आज हम इसी विषय पर बात करेंगे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

लोगों की सोच में यह धारणा बनी हुई है कि अगर घड़ी को खास दिशा में लगाया जाए तो इससे समय के साथ-साथ किस्मत भी चमक सकती है. इसमें सबसे चर्चित दिशा है दक्षिण-पूर्व यानी कि अग्नि कोण. इसे अंग्रेज़ी में South-East कहा जाता है. यह दिशा दक्षिण और पूर्व के बीच की होती है.

कैसा हो आकार?
वास्तु से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस दिशा में घड़ी लगाना धन के आगमन में मददगार साबित हो सकता है, अगर इस स्थान पर त्रिकोण आकार की घड़ी लगाई जाए, जो कि लाल या भूरा रंग लिए हो, तो इससे घर में पैसा बना रहता है. यह घड़ी आपके समय को भी अनुशासित करती है और घर में एक पॉज़िटिव माहौल बनाए रखती है.

आगे देखें

अब सवाल उठता है कि क्या यह बस एक विश्वास है या इसके पीछे कोई तर्क भी है? कुछ लोग इसे सिर्फ एक मानसिक संतुलन मानते हैं यानी अगर कोई व्यक्ति यह मानकर घड़ी को खास दिशा में लगाता है कि इससे धन बढ़ेगा, तो वह खुद भी उसी दिशा में मेहनत करता है. यह मेहनत ही उसे आगे ले जाती है. वहीं, कुछ लोग इसे पूरी तरह विज्ञान और ऊर्जा के सिद्धांतों से जोड़ते हैं.

किस दिशा में हो घड़ी?
अग्नि कोण को ऊर्जा का केंद्र माना गया है. यह दिशा घर की उस जगह को दर्शाती है जहां से सक्रियता और बदलाव आते हैं. यही कारण है कि इसे लेकर सजग रहने की सलाह दी जाती है. अगर यहां कोई वास्तु दोष हो, जैसे टूटी दीवारें, कबाड़ या गंदगी हो, तो इससे जीवन में अड़चनें भी आ सकती हैं.

ध्यान रखें
ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि सिर्फ दिशा नहीं, बल्कि घड़ी की स्थिति भी साफ और समयानुसार होनी चाहिए. बंद पड़ी या समय से पीछे चल रही घड़ी को घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता. यह जीवन में ठहराव और उलझनों का संकेत देती है.
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News