सोच लो वर्ना…, भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी

By
On:
Follow Us

वॉशिंगटन. भारत और चीन समेत सभी ब्रिक्स देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि यदि अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. दूसरी तरफ ब्रिक्स में शामिल सदस्यों का कहना है कि वैश्विक वित्तीय प्रणाली में अमेरिका का एकाधिकार से वे तंग आ चुके हैं. विकासशील देशों की इच्छा है कि उनकी कॉमन करेंसी हो ताकि वे अमेरिकी डॉलर और यूरो पर कम निर्भर हों.

ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. बता दें कि अमेरिका डॉलर वैश्विक व्यापार में अब तक सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा है. ब्रिक्स में शामिल सदस्यों का कहना है कि वैश्विक वित्तीय प्रणाली में अमेरिका का एकाधिकार से वे तंग आ चुके हैं. विकासशील देशों की इच्छा है कि अमेरिकी डॉलर और यूरो पर वैश्विक निर्भरता कम हो. वहीं, विकासशील देश अपने आर्थिक हितों के लिए बेहतर निर्णय ले सकें.
साल 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने अपनी करेंसी लाने की चर्चा भी की थी. वहीं, ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव भी रखा था. यह प्रस्ताव ट्रंप को पसंद नहीं आई थी.

साभार : रॉयटर्स