Urfi Javed Video Viral – उर्फी जावेद को आज हर कोई जानता है वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी फैशन अंदाज के लिए जान जाती है क्यूंकि वो अक्सर नए नए ड्रेस पहन कर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो जारी करती है जिन्हे उनके फेन्स काफी देखना पसंद करते हैं। कभी कांच से बनी भरी भरकम ड्रेस तो कभी ब्लेड से बनी खतरनाक ड्रेस और कुछ नहीं तो उर्फी बोरे से भी अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। अब उर्फी के हाथों लगा टूटा दिल तो उन्होंने उसी से बना डाली ड्रेस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो।
उर्फी ने पहना टूटा दिल
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बार अपने बदन को ढकने के लिए टूटे दिल का इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस ने टूटे दिल से फ्रंट साइड को कवर किया और उस दिल को जंजीरों से बांधकर टॉप का लुक दिया. इस टूटे दिल का टॉप बनाने के बाद उर्फी ने नीचे रेड कलर की मिनी स्कर्ट पहनीं.
इस बार आया हट के लुक
हमेशा की तरह उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये लुक अपने अब तक के लुक से सबसे अलग है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने पोनी की और हॉफ बालों को ओपन किया. इसके साथ ही लाइट मेकअप और डिफरेंट लुक उनके इस स्टाइलिश लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा है.
ये लुक भी हो चुका वायरल
इससे पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ग्रीन ड्रेस लुक काफी सुर्खियों में रहा था. उर्फी एक इवेंट में टॉपलेस होकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने अपने आपको कवर करने के लिए ग्रीन कपड़े की स्कर्ट पहनीं और उसी ग्रीन कपड़े से ऊपर के बदन को किसी तरह से ढका. उर्फी जैसे ही इस लुक में इवेंट में पहुंची थीं तो लोग शॉक्ड हो गए थे. उर्फी के इस लुक के वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसकी लोगों ने खूब चर्चा की.
Source – Internet