Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

UPI Credit Card Link: अपने क्रेडिट कार्ड को जानिए यूपीआई से कैसे करें लिंक, जानिए आसान तरीका,

By
On:

UPI Credit Card Link: यूपीआई ने देश में डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बना दिया है। UPI में पहले सिर्फ बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट कर सकते थे, लेकिन अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ जोड़ा जा सकता है। साथ ही पेमेंट क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही किया जा सकता है.

यह भी पढ़े – Smartphones Launches in August – अगस्त में होंगे ये धसू स्मार्टफोन लॉन्च वो बजट में, जानिए लिस्ट,

अगर आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको बैंक टू बैंक ट्रांजैक्शन करना होगा। सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड को यूपीआई पेमेंट ऐप से लिंक करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको यूपीआई ऐप में क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही बताएंगे कि यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें।

BHIM ऐप में क्रेडिट कार्ड से कैसे लिंक करें

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में BHIM ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद भीम ऐप में लॉगइन करें।
  3. अब बैंक अकाउंट्स सेक्शन पर जाएं।
  4. यहां + आइकन पर टैप करें। अगले पेज पर ऐड क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब बैंक का चयन करें। क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें। फिर ओटीपी दर्ज करके सबमिट करें।

यह भी पढ़े – Kia Carens – 8.99 लाख रुपये से लांच हुई Kia की यह धसू कार, जानिये इसके फीचर्स,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “UPI Credit Card Link: अपने क्रेडिट कार्ड को जानिए यूपीआई से कैसे करें लिंक, जानिए आसान तरीका,”

  1. Khám phá các sòng bạc trực tuyến hàng đầu được xếp hạng năm 2025. So sánh tiền thưởng, lựa chọn trò chơi và độ tin cậy của các nền tảng hàng đầu để có trải nghiệm chơi game an toàn và bổ íchsòng bạc tiền điện tử

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News