Electric Scooters की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Bajaj, TVS और Ather ला रहे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

By
On:
Follow Us

Electric Scooters: जैसे जैसे ईवी सेक्टर की ग्रोथ हो रही है हर कंपनी अफोर्डेबल प्राइस के साथ अपने नए ईवी को मार्केट में लॉन्च कर रहे है। अभी बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को कीमत लगभग 80 से 90 हजार तक है। ऐसे में इतना प्रीमियम कीमत कर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़े - 20 Crore Dog: इस शख्स ने खरीदा 20 करोड़ का कुत्ता, खासियतें जानकर होश उठ जायगे आपके,

ऐसे में समय में हर कंपनी ईवी मार्केट को टैप करने के लिए कंपनियां मास-मार्केट प्रोडक्ट भी पेश कर सकती है। अब जानते है फ्यूचर में आने वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो मॉडरेट रेंज देने और फीचर्स में शानदार है।

Upcoming Electric Scooters List

Bajaj electric आने वाले साल 2024 से 2025 तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मार्केट में पेश करने वाली हैं ऐसा दावा किया है की ने वाले सभी मॉडल मौजूदा मॉडल से किफायती और शानदार होगा। कम्पनी का लक्ष्य आने वाले दो तीन सालो में ईवी मार्केट का 10 से 15% कवर करना है। इसलिए इसकी तैयारी कंपनी ने शुरू भी कर दी है।

Electric Scooters की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Bajaj, TVS और Ather ला रहे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Scooters की बढ़ती डिमांड देखते Bajaj, TVS और Ather ला रहे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

Tvs Electric Scooter

Tvs कंपनी भी आने वाले समय में कई स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ सालो में कम्पनी IQube का किफायती मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसे साल 2024 के फर्स्ट मंथ के इसकी प्रोडक्शन शुरू कर दी जाएगी। अभी iqube की एवरेज बिक्री 9000 यूनिट प्रतिमाह है।

यह भी पढ़े - WhatsApp पर आया होश उठा देने वाला फीचर्स, यूजर्स अब खुद को भी कर सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे

Ather Energy Electric Scooter

Ather कम्पनी भी आने वाले दिनों में कुछ नई अंदाज के साथ किफायती कीमत के साथ नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। यह एथर 450X का लोअर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट हो सकता है. दोपहिया निर्माता का लक्ष्य प्रति महीना 30,000 से 33,000 यूनिट का निर्माण करना है।

Electric Scooters की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Bajaj, TVS और Ather ला रहे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 thought on “Electric Scooters की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Bajaj, TVS और Ather ला रहे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर”

Leave a Comment