Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुरादाबाद में अनोखी शादी: एक रात में टूटा सात जन्मों का बंधन

By
On:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दूल्हा गाजे-बाजे के साथ दुल्हनिया को ब्याह कर लाया. दुल्हन का धूम-धाम से स्वागत किया गया. सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे की कुछ हरकतों पर गौर किया, जिससे वो तमतमा उठा. फिर मायके चली गई. उसके बाद दूल्हे से तलाक मांगने लगी. दोनों परिवार ये बात सुनकर सन्न रह गए. दुल्हन बोली- मैं इस दूल्हे के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती. तमाश कोशिशों के बाद भी जब वो नहीं मानी तो उनका तलाक करवा दिया गया.

साथ ही दूल्हे पर 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पंचायत के फैसले के मुताबिक, अब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को 6 लाख रुपये बतौर जुर्माना देगा. मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के समाथल गांव का है. यहां रहने वाली युवती की शादी कटघर थाना क्षेत्र के गांव वसंतपुर रामराय गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी. शादी 30 अप्रैल को हुई थी. इसके चार दिन के बाद दुल्हन अपने मायके वापस आ गई.

फिर दुल्हन ने ससुराल वापस जाने से इनकार करते हुए कहा- सुहागरात से ही मैं दूल्हे की हरकतें नोट कर रही थी. वो सीधा है. इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती. हमें धोखा दिया गया है. लड़के वालों ने दूल्हे की बातें हमसे छिपाईं. यह कहते हुए दुल्हन ने थाने में शिकायत कर दी. पुलिस भी हैरान थी शादी के चार दिन बाद ही ऐसा क्या विवाद हो हो गया कि मामला पुलिस के पास आ गया. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया. शादी को ठीक से से चलने के लिए कई दिन प्रयास किए गए. दुल्हन को समझाने की तमाश कोशिशें की गईं. लेकिन दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.

दूल्हे ने अदा किए 6 लाख रुपये
बुधवार को पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया. दोनों पक्षों के लोगों ने मामले को हल करने के लिए पंचायत बैठाते हुए दोनों के बीच तलाक करा दिया. वर पक्ष पर साढे़ छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माना अदा भी कर दिया गया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की दोनों पक्ष के लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा. अपनी आपसी सहमति से अपना फैसला कर लिया है. काई भी पक्ष अब इस मामले में कार्रवाई नहीं चाहता है. मामले को स्टांप पर लिखा गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News