Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यातायात सप्ताह के अंतर्गत जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर द्वारा राहगीरों को किया निशुल्क हेलमेट वितरण l

By
On:

खबरवाणी

यातायात सप्ताह के अंतर्गत जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर द्वारा राहगीरों को किया निशुल्क हेलमेट वितरण l

बुरहानपुर नि.प्र. – म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एवं जिले के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में व् यातायात पुलिस विभाग बुरहानपुर के ट्राफिक थाना प्रभारी राजेश बारवाल एवं सूबेदार नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित यातायात सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के पश्च्यात आज सिन्धी बस्ती चौराहे पर यातायात विभाग बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 2 व्हीलर पर जाने वाले राहगीरों को यातायात से संबंधी जानकारी एवं योजनाओ के बारे में बताने के पश्च्यात कई राहगीरों को हेलमेट भी ट्राफिक थाना प्रभारी राजेश बारवाल एवं सूबेदार नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निशुल्क वितरित किये गये l इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमेन व् हेलमेट प्रदाता संस्था सदस्य सुनील सलूजा थे l
निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात थाना प्रभारी टी आई राजेश बारवाल ने कहा की जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम जिले में होने वाली दुर्घटनाओ के बचाव में सार्थक सिद्ध होगी l आज हेलमेट न लगाने की अवस्था में अनगिनत लोग दुर्घटना के शिकार होकर मौत के मुह में चले जाते है जिससे उस परिवार को बहुत दुखद परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है l एसे ही आयोजनॉ के माध्यम से जन जन में जागरूकता लाने में ठोस कदम की और एक पहल होगी l सूबेदार नागेन्द्र सिंह ने यातायात संबंधी चलने वाली जितनी भी जनहीत की योजनाये है उन योजनाओ के बारे में जन जन को सारगर्भित जानकारी देकर अवगत कराया l निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संरक्षक व् संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा की एसे ही आयोजनों के माध्यम से जागरूकता लाकर यातायात के अंतर्गत होने वाली दुर्घटनाओ में बहुत बड़ी कमी लाइ जा सकती है क्योकि जागरूकता ही इन्सान को सतर्क करती है और जो सतर्क रहता है वह हमेशा सुरक्षित रहता है l
इस अवसर पर जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संरक्षक व् संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन , अध्यक्ष डॉ किरण सिंह , शोभा चौधरी , सुनील सलुजा , अरुण जोशी , रजनी गट्टानी , देवचंद शर्मा , राकेश राठौर , विनय सूर्यवंशी के साथ साथ प्रधान आरक्षक हेमराज , आरक्षक लवकेश पटेल ,आरक्षक संजय पारे के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News