HometrendingTruck Rubber Band - आखिर ट्रक के पीछे क्यों लटकाए जाते हैं...

Truck Rubber Band – आखिर ट्रक के पीछे क्यों लटकाए जाते हैं रबर बैंड 

वजह जान कर के आप भी हो जाएंगे हैरान 

Truck Rubber Bandसड़क पर जब कभी आप सफर करते हैं तो आपको कुछ दिखे या न दिखे ट्रक जरूर नजर आ जाएंगे। अक्सर इंटरनेट पर ट्रकों के पीछे लिखे हुए वन लाइनर काफी वायरल हो जाते हैं और दूसरी ओर ट्रकों पर साज सजावट भी काफी देखने मिलती है। इसी के साथ आपने ट्रकों के पीछे लटके हुए रबर बैंड देखें होंगे जो हवा में लहराते रहते हैं लेकिन क्या आप इनहे लगाने के पीछे की वजह जानते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं

इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ लोग अपने सवाल करते हैं और उन्हें उसका जवाब मिलता है ऐसा ही एक सवाल फिर इंटनरेट पर सुर्ख़ियों में है की आखिर एक मालवाहक ट्रक के किनारे रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?

ये है कारण | Truck Rubber Band 

अब जो चर्चा इंटरनेट पर छिड़ी है उसके बाद इंटरनेट पर मौजूद अलग अलग सोर्सेज से जानकारी लगी है की इसके पीछे दो वजह हो सकती हैं पहली तो ये की  रबर बैंड को इसी वजह से लगाया जाता है जिससे टायर साफ रहें और पट्टियों के घर्षण से टायर वैसे ही चमकदार बने रहें। कुछ सोर्स से ये भी पता चलता है कि ऐसा सिर्फ सजावट के लिए किया जाता है। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular