भोपाल: मध्य प्रदेश में 12 जिलों के कलेक्टरों सहित 42 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के दो सचिव भरत यादव और अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है. प्रदेश के गुना, खरगौर, डिंडौरी, सीहोर, सतना, बड़वानी, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, श्योपुर, देवास और बुरहानपुर जिले के कलेक्टरों को बदल दिया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है.
इन आईएएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल जिला पंचायत सीईओ रहे ऋतु राज सिंह को देवास कलेक्टर बनाया गया है. सीहोर कलेक्टर की कमान बाला गुरू को सौंपी गई है, वहीं सीहोर कलेक्टर रहे प्रवीण सिंह को संचालक लोक स्वास्थ्य बनाया गया है. किशोर कान्याल को गुना कलेक्टर बनाया गया है, वे पहले श्योपुर कलेक्टर थे. वहीं गुना कलेक्टर सतेन्द्र सिंह को स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन का एमडी बनाया गया है. सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस को बनाया गया है, वहीं सतना कलेक्टर रहे अनुराग वर्मा को एमडी राज्य भंडार निगम बनाया गया है. गुंचा सनोबर को बड़वानी का कलेक्टर बनाया गया है, वहीं बड़वानी कलेक्टर रहे डॉ. फटिंग राहुल हरिदार को आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. डिंडौरी कलेक्टर हर्ष सिंह को बुरहानपुर कलेक्टर बनाया गया है. रायसेन कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा को बनाया गया है, वहीं रायसेन कलेक्टर रहे अरविंद कुमार दुबे को अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. भव्या मित्तल को बुरहानपुर से हटाकर खरगोन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं खरगोन कलेक्टर रहे कर्मवीर शर्मा को आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है. डिंडौरी जिले का कलेक्टर नेहा मारव्या को बनाया गया है. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा को बनाया गया है. वे अभी दमोह जिले के जिला पंचायत सीईओ थे. टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को बनाया गया है, वहीं टीकमगढ़ कलेक्टर रहे अवधेश शर्मा को ओएसडी सह आयुक्त तकनीकि शिक्षा बनाया गया है. खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को बनाया गया है, अभी वे देवास कलेक्टर थे. वहीं खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बनाया गया है.