विनोद भदौरिया का तबादला नर्मदापुरम
Transferred: बैतूल। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने गत दिवस जीएम के तबादलों की सूची जारी की है। चीफ जनरल मैनेजर के द्वारा जारी तबादला आदेश में बैतूल में पदस्थ जीएम विनोद भदौरिया का नर्मदापुरम तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब हरदा में पदस्थ जीएम अनूप सक्सेना को बैतूल का नया जीएम बनाया गया है। 7 जनरल मैनेजरों के तबादले किए गए हैं।
गौरतलब है कि बैतूल में पदस्थ जनरल मैनेजर विनोद भदौरिया की कार्यप्रणाली को लेकर जिले के सभी विधायक कई बार नाराजगी व्यक्त कर चुके थे। चर्चा यह भी थी कि जब भी बिजली कंपनी की तबादला सूची जारी होगी पहली ही लिस्ट में श्री भदौरिया का तबादला आदेश होगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि नए जीएम श्री सक्सेना जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।