बघेल होंगे पीएचई के नए कार्यपालन यंत्री
Transferred: बैतूल। पिछले तीन दिनों में दो बड़े अधिकारियों का तबादला होने से माना जा रहा है कि जिले में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी होने वाली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में जारी हुई तबादला सूची में बैतूल के प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरएल सेकवार का तबादला कार्यालय मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय भोपाल किया गया है। वहीं उनकी जगह भोपाल में पदस्थ मनोज कुमार बघेल को प्रभारी कार्यपालन यंत्री बैतूल बनाया गया है। तीन दिन पहले ही बिजली कंपनी में भी जनरल मैनेजर विनोद भदौरिया का तबादला बैतूल से नर्मदापुरम किया गया था। उनकी जगह हरदा में पदस्थ अनूप सक्सेना को बैतूल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि जिले के कई अधिकारियों के खिलाफ विधायकों ने नाराजगी जताई है और उनके तबादले के लिए मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों को पत्र लिखे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ दिनों में और कई अधिकारियों के तबादले हो सकते है।