अंकल जी ने अपने डांस से ट्रेन में बना दिया माहौल, वीडियो हुआ जमकर Viral,

By
On:
Follow Us

Viral Video – आज भी अगर किसी को कहीं दूर का सफर तय करना होता है तो वह ट्रेन को ही पसंद करता है। क्योंकि ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और मस्त होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की यही सफर काफी बोरियत से भर जाता है। उसके बाद ट्रेन का सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके साथ ऐसे अंकल जा रहे हों, तो फिर चिंता की कोई बात ही नहीं है। इन अंकल जी ने ऐसा शानदार डांस किया कि ट्रेन में हर कोई इनका दीवाना हो गया।

ये भी पढ़े – महिला ने अपने सिर पर सिलेंडर रख किया ऐसा डांस, देख लोगो की आंखे रह गई फटी की फटी,

अंकल जी ने ट्रेन में बना दिया माहौल

सोशल मीडिया पर आजकल चारों तरफ एक वीडियो घूम रहा है। इस वीडियो की ही बात हो रही है। दरअसल ये वायरल वीडियो ट्रेन के किसी एक डिब्बे में बोरियत को दूर करते हुए एक अंकल जी का है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोगों ने एक हरियाणवी गाना ‘बोल तेरे मीठे-मीठे’ बजा रहे हैं। अब जैसे ही यह गाना बजता है अंकल जी की जवानी जाग जाती है। इसके बाद उन्होंने जो बवाल डांस किया है, किसी की भी नजर उनसे नहीं हट रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरे डिब्बे में कोई बैठा है तो कोई लेटा है, मगर हर किसी का ध्यान सिर्फ और सिर्फ अंकल जी पर ही है।

ये भी पढ़े – iPhone 13 ख़रीदे अब मात्र 40,000 से भी कम कीमत में, ऑफर देख हैरान हुए लोग,

कमेंट्स में जमकर मिली तारीफ

अंकल जी के जहर का डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @drx.sunil_backup_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो 8 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तो कमेंट की लाइन लगा दी। एक बंदे ने लिखा- जिंदगी जियो तो अंकल जी जैसे ही जियो। तो वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- अंकल जी फायर हैं फायर। आपको इनका यह डांस कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।