Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Toll Tax News – अगर आपको मालुम है ये नियम तो नहीं देना पड़ेगा Toll, NHAI ने खुद जारी किए नए रूल  

By
On:

Toll Tax Newsआप सभी हाईवे से तो सफर करते ही हैं तो आपको Toll के बारे में जानकारी होगी। अगर हम बात करें Toll Tax की तो इसमें शुरू से अब तक काफी नियम बदलाव किए हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी और लम्बी लाइन का सामना न करना पड़े। काफी लम्बे समय से देश भर के Toll Tax Fast Tag इस्तेमाल हो रहा है जिससे गाडी बिना रुके धीमी होकर सीधी निकल जाती है। जिससे Toll Booth पर वाहनों की लम्बी कतार नहीं लग पाती है। 

टोल टैक्स पर अक्सर नियमों के वजह से वाहन मालिकों और टोल टैक्स ऑपरेटरों के बीच में कहासुनी होती रहती हैं. 10 सेकंड वेटिंग टाइम वाले नियम जानने के बाद वाहन मालिक मुफ्त में बिना टोल टैक्स दिए हुए किसी भी टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार गाइडलाइन है जिससे उसे पालन करना आवश्यक है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा टोल प्लाजा के नए गाइडलाइन के अनुसार(Toll Tax News)

  • हर एक टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी पर पीली पट्टी बनाना अनिवार्य है.
  • किसी भी टोल प्लाजा पर इस पीली पट्टी से बाहर तक गाड़ियों की कतार नहीं होनी चाहिए.
  • मतलब किसी भी टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा का जाम नहीं होना चाहिए.
  • किसी भी टोल प्लाजा पर गाड़ियों के लिए सर्विस टाइम 10 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Toll Plaza से इस तरह निकल जाती है बिना Toll दिए निकल जाती है गाड़ी(Toll Tax News

  • अगर आपकी गाड़ी पीली लाइन के बाहर जाम में फंसी हुई है तब भी आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार टोल प्लाजा से बिना टोल टैक्स किए हुए जा सकते हैं.
  • अगर आपके गाड़ी को टोल प्लाजा पार करने में 10 सेकंड से ज्यादा का समय लगता है तो वैसी स्थिति में आप बिना टोल टैक्स दिए हुए जा सकते हैं.
  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा था कि किसी कारण बस अगर 100 मीटर से अधिक लंबी कतार है तो वाहनों को टोल बूथ के 100 मीटर के दायरे में कतार आने तक बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Toll Tax News – अगर आपको मालुम है ये नियम तो नहीं देना पड़ेगा Toll, NHAI ने खुद जारी किए नए रूल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News