HometrendingHathi Aur Sher Ka Video - जब हाथियों के झुंड को देख...

Hathi Aur Sher Ka Video – जब हाथियों के झुंड को देख उलटे पैर भगा जंगल के राजा का परिवार

Hathi Aur Sher Ka Video – सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में लोग इन्हे देखा भी काफी पसंद करते हैं। सभी को मालूम है की शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है और इनसे हर कोई खौफ खाता है। लेकिन कई बार पासा ऐसा पलटता है की किसी को यकीन नहीं होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जम कर वायरल  हो रहा है  जिसमे देखा जा सकता है की शेर शेरनियां अपने पुरे परिवार के साथ आराम फरमा रहे हैं तभी अचानक फ्रेम में हाथियों के झुण्ड की एंट्री होती है और शेर उन्हें देखते ही उलटे पैर भागना शुरू कर देते हैं। शेरों का यू भागना किसी को रास नहीं आया।

हाथियों को देखते ही भागे शेर(Hathi Aur Sher Ka Video)

वीडियो को इसी हफ्ते के शुरुआत में ट्विटर पर लांस नाम के यूजर ने शेयर किया और तब से अब तक इसे 14 लाख से ज्यादा व्यूज और करीब 40,000 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में, जंगल में शेरों का एक झुंड एक साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी उन्होंने देका कि हाथी का एक झुंड उनकी तरफ बढ़ता चला आ रहा है. सबसे पहले शेर के बच्चे वहां से उठते हैं और भागना शुरू करते हैं. वहां पर बैठी शेरनी भी वहां से भागने लगती है. आखिर वक्त तक जो बैठा होता है वह है परिवार का प्रधान शेर, लेकिन वह देखता है कि हाथियों का झुंड रुकने को तैयार नहीं तो उसे भी वहां से भागना पड़ता है

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Hathi Aur Sher Ka Video)

डरे हुए शेर को अचानक भागते हुए देखा जाता है. वीडियो को ट्विटर पर @BornAKang ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मैं सोच रहा था कि शेरों का एक झुंड क्या इस तरह से भाग सकता है.” इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “जंगल का असली राजा हाथी है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैंने यह पहली बार देखा कि वह हिलने को तैयार नहीं, लेकिन बाद में अपना मन बदल लिया.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “जिस तरह से वे शेर उठे और दौड़ना शुरू कर दिया वह चौंकाने वाला था.”

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular