Thresor Machine Jugad: थ्रेशर मशीन से डायरेक्ट ट्रेक्टर ट्राली में लोड कराया किसान ने चारा इसे कहते है जुगाड़ू किसान

By
On:
Follow Us

Thresor Machine Jugad: थ्रेशर मशीन से डायरेक्ट ट्रेक्टर ट्राली में लोड कराया किसान ने चारा इसे कहते है जुगाड़ू किसान देश में जुगाड़ कई होते हैं. कम संसाधनों का बेहतरीन उपयोग हमसे बेहतर कौन ही कर सकेगा! चाहे गांव का आदमी हो या शहर का, जुगाड़ से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना लेता है. जब बात किसान की हो तो ये जुगाड़ और क्रिएटिव हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े वीडियो (Thresor Machine Jugad) काफी देखे जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में किसान ने गजब का दिमाग लगाया है.

Thresor Machine Jugad थ्रेशर मशीन से डायरेक्ट ट्रेक्टर ट्राली में

आमतौर पर गेहूं की फसल काटने के बाद उसकी थ्रेसर में कटाई की जाती है ताकि गेहूं अलग हो जाएं और चारा (तूड़ा) एक जगह इकठ्ठा कर लिया जाए. बाद में उसे ऊंट गाड़ी या ट्रॉली में भरकर दूसरी जगह ले जाते हैं. इसमें डबल मेहनत होती है. इसी मेहनत को कम करने के लिए किसान ने तगड़ा दिमाग लगाया है. इस किसान ने थ्रेसर से गेहूं काटने के बाद तूड़ा डायरेक्ट ट्रॉली में लोड करवा दिया. इसके लिए उसने थ्रेसर के तूड़ा निकलने वाली जगह को कट्टों से जोड़कर सीधे ट्रॉली से लिंक कर दिया. ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. पहले आप ये वायरल वीडियो देखिए.

यह भी पढ़े: Buffalo aur Sher ka Video – भैंसों का झुंड देख शेर की हुई हवा टाइट, भगा-भगाकर बजा दी बैंड,

Thresor Machine Jugad लोड कराया किसान ने चारा इसे कहते है जुगाड़ू किसान

थ्रेशर मशीन से डायरेक्ट ट्रेक्टर ट्राली में लोड कराया किसान ने चारा इसे कहते है जुगाड़ू किसान

लोग इस वीडियो और जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि किसान ने कमाल का जुगाड़ किया है. किसी ने लिखा कि ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए.’ एक ने लिखा कि ये तो काफी बढ़िया सिस्टम है.’ इससे पहले एक किसान का आवारा जानवरों को खेत से भगाने का जुगाड़ भी खासा वायरल हुआ था. इस किसान ने एक बीयर की बोतल और ढिबरी से मस्त जुगाड़ किया था. 

Related News

1 thought on “Thresor Machine Jugad: थ्रेशर मशीन से डायरेक्ट ट्रेक्टर ट्राली में लोड कराया किसान ने चारा इसे कहते है जुगाड़ू किसान”

Comments are closed.