Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था” – विराट कोहली ने जताया गहरा शोक, RCB इवेंट की भगदड़ में 11 की मौत

By
On:

Virat Kohli on Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के अगले ही दिन बुधवार की शाम बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। विराट कोहली और आरसीबी टीम बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिताब के साथ जश्न मना रही थी। इसी बीच स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तो 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। इस घटना आरसीबी के बल्‍लेबाज विराट कोहली ने दुख जताते हुए बेहद भावुक बयान दिया है।

विराट कोहली का आधिकारिक बयान

विराट कोहली ने आरसीबी के आधिकारिक स्टेटमेंट के साथ अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। वहीं, आरसीबी ने बयान जारी कर घटना पर शोक जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आरसीबी ने कहा कि हम दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें टीम के बेंगलुरु पहुंचने पर लोग एक जगह एकत्रित हो गए। सभी की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

आरसीबी ने कहा हमने तुरंत कार्यक्रम में बदलाव किया

बयान में आगे कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जैसे ही इस दुखद घटना के बारे में पता चला तो हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन में सलाह का पालन किया गया। हम अपने सभी आरसीबी समर्थकों से अनुरोध करते हैं कि कृपया वे सुरक्षित रहें।

सचिन तेंदुलकर ने भी व्‍यक्‍त की संवेदना

वहीं, इस घटना पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है। उन्‍होंने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।

भीड़ ज्यादा होने से बेकाबू हुए हालात

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्‍स को छह रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीता था और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। इसी जीत का जश्न मनाने के लिए आरसीबी की ओर से बेंगलुरु में विक्ट्री परेड निकालने की योजना बनाई गई और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक इवेंट भी रखा गया। भीड़ ज्यादा होने से हालात बेकाबू हो गए, जिसके चलते भगदड़ मचने से 11 लोगों को जान गंवानी पड़ी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News