HometrendingThirsty Crow - प्यासे कौए ने खुद सच कर दिखाई अपनी कहानी 

Thirsty Crow – प्यासे कौए ने खुद सच कर दिखाई अपनी कहानी 

कंकड़ डाल डाल कर पिया पानी 

Thirsty Crowहर किसी ने अपने अपने बचपन में प्यासे कौए की कहानी जरूर पढ़ी होगी और सुनी भी होगी । जिसमे एक कौवे को काफी प्यास लगती है और उसे तलाश में बर्तन में पानी नजर आता है, लेकिन पानी तक पहुंचने के लिए उसकी चोंच छोटी होती है। उसने अपना दिमाग लगाकर बर्तन में कंकड़ डालना शुरू किया, जिससे पानी ऊपर आया और उसने प्यास बुझाई। यह कहानी सिर्फ रोचक नहीं है, बल्कि यह भी एक सिख देने वाली गतिविधि है।

याद आ जाएगा बचपन | Thirsty Crow 

सोशल मीडिया पर आजकल जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह सभी लोगों को उनके बचपन की याद दिला देगा। बचपन में आप सभी ने जिस प्यासे कौवे की कहानी पढ़ी थी, वह अब सच हो गया है। वीडियो में एक बोतल में पानी है, और उसके आस-पास काफी कंकड़ भी हैं। पानी बहुत है, लेकिन कौवे की चोंच पानी तक नहीं पहुंच रही है। इसलिए, कौवा कंकड़ डालने लगता है, और जैसे ही पानी ऊपर आता है, कौवा अपनी प्यास बुझा लेता है।

वायरल हुआ वीडियो | Thirsty Crow 

प्यासे कौए की कहानी से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ScienceGuys_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिआएं भी देते हुए नजर आ रहे हैं। 

Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular