Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फिल्म जाट का पहला गाना टच किया रिलीज

By
On:

मुंबई । बालीवुड की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म जाट का पहला गाना टच किया रिलीज हो गया है। इस हाई-एनर्जी पार्टी सॉन्ग में उर्वशी के साथ फिल्म के विलेन रणदीप हुड्डा, जो रणतुंगा की भूमिका निभा रहे हैं, और अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी नजर आ रहे हैं।
 इस गाने में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने धमाकेदार डांस मूव्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं। गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने गाया है, इसके बोल कुमार ने लिखे हैं और संगीत थमन एस ने तैयार किया है। उर्वशी रौतेला इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि वह 12 साल बाद सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब वह 19 साल की थीं, तब उन्हें सनी देओल के साथ सिंह साहब द ग्रेट में काम करने का मौका मिला था और अब इतने वर्षों बाद फिर से उनके साथ बड़े पर्दे पर वापसी करना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘सिंह साहब द ग्रेट’ तो बस शुरुआत थी, लेकिन जाट एक अलग ही लेवल पर होगी और इस फिल्म में उन्हें दर्शकों को कुछ नया और दमदार देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं। इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है। जाट 10 अप्रैल को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले गाने के लॉन्च से पहले, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाने का स्टिल पोस्टर साझा किया था, जिसमें उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था। इस गाने के रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और उर्वशी की एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News