शादी के फंक्शन में आकर्षण का केंद्र बना छोटे से बच्चे का जबरदस्त डांस! वीडियो देखकर लोग रह गए दंगसोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है, जो देखते ही लोगों को हंसा देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा जिस अंदाज में डांस कर रहा है, उसे देखकर आप भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे! इस बच्चे के डांस को देखकर लोग कह रहे हैं – “अगर एक बार भी इस बच्चे से मिल सकूं… कोई उसका पता बताओ तो…”
शादी के स्टेज पर धमाल मचाता बच्चा
ये वीडियो किसी शादी का लग रहा है. वीडियो में कई बच्चे डीजे वाले स्टेज पर साथ में डांस कर रहे होते हैं. फिर कैमरे का फोकस एक बच्चे पर जाता है, जो बिल्कुल अलग अंदाज़ में डांस कर रहा होता है. उसका डांस देखकर वहां खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं. ये बच्चा “हट जा तौ…” गाने पर कमाल का डांस कर रहा है.
डांस स्टेप्स देखकर लोग हुए मस्त
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले ये बच्चा एक आंटी के साथ मस्ती कर रहा होता है. उसके डांस स्टेप्स इतने मजेदार हैं कि आंटी भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाती. इसके बाद, ये बच्चा गाने पर इतना अच्छा डांस करता है कि एक लड़की उसे सपोर्ट करने के लिए आ जाती है. फिर वो लड़की के साथ भी कमाल के स्टेप्स करता है और सबका दिल जीत लेता है. हालांकि, वो लड़की को ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं देता. इस बच्चे के एक्सप्रेशंस और डांस स्टेप्स देखकर वहां खड़े लोग भी खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े- नॉन-AC कार में शख्स ने फिट कर दिया जुगाड़ वाला AC! जुगाड़ देख ठंडा पड़ जाएगा आपका दिमाग
देखे वीडियो-
वीडियो को लोग कर रहे हैं खूब पसंद
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं. लोग इस बच्चे के डांस को दिल खुश कर देने वाला डांस बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ये लिख रहे हैं कि उन्होंने ये वीडियो बार-बार देखा है, क्योंकि ये बहुत फनी है. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि स्टेज पर आने वाली लड़की को बच्चे ने कोई भाव नहीं दिया और वो बस डांस करने में व्यस्त था, इसीलिए ये वीडियो सिंगल लड़कों के लिए है.
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			





2 thoughts on “शादी के फंक्शन में आकर्षण का केंद्र बना छोटे से बच्चे का जबरदस्त डांस! वीडियो देखकर लोग रह गए दंग”
Comments are closed.