Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टेस्ला की भारत में एंट्री कंफर्म! मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में बना रही सर्विस सेंटर, BKC में शोरूम भी

By
On:

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में एंट्री लेने में जुटी है. फिलहाल, कंपनी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सर्विस सेंटर बनाने के लिए लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फीट जमीन को पांच साल की लीज पर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में टेस्ला का यह अहम कदम है. इस जमीन का इस्तेमाल टेस्ला सर्विस सेंटर बनाने के लिए कर रही है. मुंबइ के कुर्ला वेस्ट स्थित लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क से पहले टेस्ला मुंबई में दो और जगहों पर जमीन लीज पर ले चुकी है.

कितना होगा किराया?

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और लोढ़ा डेवलपर्स के बीच पांच साल की लीज पर हस्ताक्षर किए गए और 16 मई को इसे रजिस्टर किया गया है. रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स की तरफ से उपलब्ध कराए गए डाटा के मुताबिक टेस्ला इस जमीन के लिए 37.53 लाख का शुरुआती मासिक किराया देगी, इस तरह पांच साल में कुल 24 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.

किस काम आएगी जमीन?

रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया है कि लीज पर ली गई जगह का इस्तेमाल टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सर्विस सेंटर के तौर पर किया जा सकता है. कंपनी भविष्य में इसका विस्तार भी कर सकती है. यह सौदा इस साल मुंबई में टेस्ला की तीसरी लीज है. इससे पहले टेस्ला ने कुर्ला में एक को-वर्किंग सेंटर में 30 सीटों वाले कार्यालय के अलावा, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मेकर मैक्सिटी कॉम्प्लेक्स में भी 881 रुपये प्रति वर्ग फीट की रिकॉर्ड रेट पर जगह लीज पर ली है.

कितना बढ़ा है लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क?

लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क 4,00,000 वर्ग फीट का इन सिटी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है] जो ई-कॉमर्स, क्विक-कॉमर्स और क्लाउड किचन फर्मों की लास्ट माइल डिलीवरी की जरूरतों को पूरा करता है. मुंबई के अलावा टेस्ला ने पिछले साल पुणे में 5,850 वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था और हाल ही में दिल्ली में भी एक शोरूम स्पेस लीज पर लिया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News