टाटा ने Nexon Facelift के सभी वैरिएंट से उठाया पर्दा, जानिए कीमत से लेकर सभी खूबियां
Tata Nexon Facelift – भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नई Nexon 2023 को लॉन्च किया गया है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले माइलेज को चेक करें। इसकी कीमत 8.09 लाख रुपए से शुरू होती है। आज हम आपके लिए Tata Nexon Facelift के माइलेज की लिस्ट लेकर आए हैं।
ये भी पढ़े – Citroen C3 Aircross vs Honda Elevate – जानिए कीमत और माइलेज के मामले में आपके लिए कोनसी सबसे बेस्ट
Tata Nexon Facelift माइलेज
1.2L Turbo Petrol 5-speed MT में 17.01kmpl का माइलेज मिलता है। 1.2L Turbo Petrol 6-speed MT 17.44kmpl का माइलेज मिलता है। 1.2L Turbo Petrol 6-speed AMT में 17.18kmpl का माइलेज मिलता है। 1.2L Turbo Petrol 7-speed DCT में 17.01kmpl का माइलेज मिलता है। 1.5L Turbo Diesel 6-speed MT में 23.23kmpl का माइलेज मिलता है। 1.5L Turbo Diesel 6-speed AMT में 24.08kmpl माइलेज मिलता है।

ये भी पढ़े – Viral News – मंगेतर की सच्चाई आई सामने, शादी से पहले लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी लड़की,
Tata Nexon Facelift इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 120PS की पावर और 1750rpm से 4000rpm के बीच 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसको 4 स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा गाया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। वहीं, 1.5L टर्बो डीजल इंजन 4000rpm पर 110PS की पावर और 1500rpm से 2750rpm के बीच 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ये भी पढ़े – जानिए महिंद्रा की Scorpio N, Thar, XUV700 कौनसी सबसे बेस्ट, जानिए कीमत और माइलेज,
Tata Nexon Facelift फीचर्स
फीचर्स के तौर पर एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलता है।