HometrendingViral News - मंगेतर की सच्चाई आई सामने, शादी से पहले लिव-इन...

Viral News – मंगेतर की सच्चाई आई सामने, शादी से पहले लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी लड़की,

Viral News – शादी हर इंसान की जिंदगी का महत्वपूर्ण फैसला होता है। इसके लिए वह किसी भी तरह की कोई गलती नहीं चाहता। कोई नहीं चाहता कि उसे शादी के बाद कोई गलत पार्टनर मिल जाए और उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाए। ऐसे ही पेंच में एक शख्स फंस गया है। शख्स की कुछ दिन बाद ही शादी होने वाली है। जिस लड़की से शादी होने वाली है उसके बारे में शख्स को उसकी सच्चाई के बारे में पता चला है। अब शख्स को समझ में नहीं आ रहा कि वह उससे शादी करे या शादी को तोड़ दे। शख्स ने इसके लिए सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर कर लोगों से उनकी सलाह मांगी है।

यह भी पढ़े – Smartphone Charging Mistakes – फ़ोन चार्ज करते वक्त इन बातो का जरूर दे ध्यान, कभी ख़राब नहीं होगी बैटरी,

मंगेतर की सच्चाई आई सामने

शख्स ने अपना नाम नहीं बताया है। उसने बताया कि वह 29 साल का है और वह दिल्ली-NCR में रहता है। शख्स ने बताया कि उसकी शादी उसके ही होमटाउन में एक लड़की के साथ फिक्स हुई है और ये शादी अरेंज मैरिज है। शख्स ने बताया कि उसकी मंगेतर भी दिल्ली में ही रहती है। अभी कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसकी मंगेतर किसी लड़के के साथ लिव-इन में रह रही है। शख्स के पूछने पर उसने उस लड़के को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है। शख्स ने जब उससे इस बारे में बात की तो उसने कहा कि ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है और वह भी गलती से।

ये भी पढ़े – मात्र 7000 की कीमत में ख़रीदे न्यू Realme C51 स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB रैम और 50MP कैमरा,

शख्स ने लोगों से पूछा- ऐसे मामले में क्या करें

अब शख्स चाहता है कि वह शादी तोड़ दे। इसके लिए वह लड़की के मां-बाप को एक ठोस कारण बताना चाहता है। शख्स ने पोस्ट में लोगों से पूछा कि मैं क्या करुं। मैं उसके माता-पिता को सबकुछ सच-सच बता दूं या ये कह दूं कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ठीक नहीं हैं। शख्स ने लोगों से पूछा कि अगर आपमें से कोई ऐसी स्थिति में फंसा हो तो मुझे बताएं कि ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जा सकात है। शख्स ने अपने इस दुख को रेडिट पर शेयर किया है।

ये भी पढ़े – Citroen C3 Aircross vs Honda Elevate – जानिए कीमत और माइलेज के मामले में आपके लिए कोनसी सबसे बेस्ट

लोगों ने शख्स को दी ये सलाह

इसके बाद इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर शख्स को एक से बढ़कर एक सलाह दी। एक यूजर ने लिखा- कोई किसी के साथ गलती से कैसे लिव-इन में रह सकता है। उसके माता-पिता को सबकुछ सच बता दो नहीं तो लड़की के माता-पिता बाद में आपको ही गलत ठहराएंगे। अब इस रिश्ते को पक्का करने का कोई मतलब नहीं बनता। दूसरे ने लिखा- उसके मां-बाप को उसके बारे में बता दो और कह दो कि वह अपनी लड़की की डिटेल्स पता करें और उसके लिए बेहतर यहीं होगा कि वह अपने सो कॉल्ड बेस्ट फ्रेंड से हा शादी कर ले।

RELATED ARTICLES

Most Popular